3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Delimitation : राजस्थान में बाड़मेर-बालोतरा जिले का फिर बदला भूगोल, बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल, मचा हड़कंप

New Delimitation : राजस्थान में बड़ी खबर। बाड़मेर और बालोतरा जिलों का एक बार फिर से भूगोल बदल दिया गया है। आधी रात को निकाल आदेश, हड़कंप मचा। बायतु-गुड़ामालानी विधानसभा नए जिले में शामिल हुए। जानिए बाड़मेर-बालोतरा जिले में कौन कौन हिस्से शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Barmer-Balotra district geography again changed Baytu and Gudamalani constituencies Included new district causing a stir

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

New Delimitation : बाड़मेर और बालोतरा जिलों का एक बार फिर से भूगोल बदल दिया गया है। सीमा निर्धारण पर पुनर्विचार करने के बाद शुक्रवार देर रात, 31 दिसंबर की तारीख से इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें बायतु और गुड़ामालानी विधानसभाओं के जिले बदल गए हैं। बायतु विधानसभा अब बाड़मेर जिले में और गुड़ामालानी विधानसभा बालोतरा जिले में होगी।

राजनीतिक मायनों में इस पुनर्सीमांकन ने हलचल मचा दी है। वर्ष 2023 में जिलों की घोषणा हुई थी, जिसमें बालोतरा को नया जिला बनाया गया था। बाड़मेर से बालोतरा अलग होने पर बायतु विधानसभा बालोतरा में चली गई थी। सिणधरी भी बालोतरा में शामिल हो गया था।

अब बदलाव करते हुए बायतु को वापस बाड़मेर में शामिल कर दिया गया है, लेकिन बायतु विधानसभा को अलग-अलग भागों में बांट दिया गया है। गुड़ामालानी विधानसभा की नोखड़ा तहसील और पंचायत समिति आड़ेल व मागता को बाड़मेर में शामिल किया गया है।

बायतु विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित

कांग्रेस सरकार में बने इन जिलों का सीमांकन भाजपा के अनुकूल नहीं हुआ था। ऐसे में अब नए सिरे से सीमांकन करने की प्रक्रिया के तहत आदेश किए गए हैं। इससे बायतु विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

अब धोरीमन्ना तक बालोतरा जिला

पहले बालोतरा जिला पायला कला तक था, अब सिणधरी उपखंड के अलावा गुड़ामालानी और धोरीमन्ना का इलाका भी बालोतरा जिले में शामिल कर लिया गया है। इससे गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा बालोतरा जिले में आ गया है।

पुनर्सीमांकन बनेगा परिसीमन का आधार

जिलों के पुनर्सीमांकन के बाद यह विधानसभा परिसीमन का भी आधार बन सकता है। जानकारों की मानें तो विधानसभा परिसीमन में बालोतरा में गिड़ा-पाटोदी और अन्य क्षेत्रों को मिलाकर एक नई विधानसभा के सृजन की भूमिका तैयार हो सकती है। इधर सिणधरी और धोरीमन्ना को मिलाकर गुड़ामालानी विधानसभा का नया खाका तैयार किया जा सकता है। भाजपा संगठनात्मक दृष्टि से बालोतरा जिले में हमेशा गुड़ामालानी और धोरीमन्ना को साथ लेकर चलती रही है, अब जिले को उसी तर्ज पर पुनर्गठन कर दिया है।

बाड़मेर जिले में ये उपखंड

बाड़मेर जिले में बाड़मेर, गडरा रोड, चौहटन, रामसर, बायतु, सेडवा और शिव उपखंड को शामिल किया गया है। बाड़मेर में अब 7 उपखंड और 11 तहसील हो गई हैं।

बालोतरा जिले में ये उपखंड

बालोतरा जिले में बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, धोरीमन्ना और गुड़ामालानी सहित 5 उपखंड शामिल किए गए हैं। इनके अलावा 9 तहसील हो गई हैं।

सीमाएं बदलने से न डरूंगा न झुकूंगा

वर्तमान सरकार में मंत्री केके विश्नोई के राजनीतिक नफे-नुकसान से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरी ओर बायतु को वापस बाड़मेर में शामिल कर बायतु में प्रभाव रखने वाले नेता हरीश चौधरी को राजनीतिक रूप से कमजोर करने का प्रयास माना जा रहा है। आदेश आने के बाद विधायक हरीश चौधरी ने लिखा तुम इधर भेजो मुझे, तुम उधर भेजो मुझे, नक्शों से खेलकर चाहे जिधर भेजो मुझे। सीमाएं बदलने से न डरूंगा न झुकूंगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग