बाड़मेर

Rajasthan: बाड़मेर में निजी डॉक्टर ने नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकत, चिल्लाने पर दूर हटा, पिता ने कहा- सदमे में है बेटी

राजस्थान के बाड़मेर जिले में निजी डॉक्टर ने एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत की। लड़की का आरोप है कि उसे गलत तरीके से डॉक्टर ने टच किया, चिल्लाने पर दूर हट गया।

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
डॉक्टर (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

बाड़मेर: शिव उपखंड मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल से रविवार को मरीज के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया। पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची नाबालिग किशोरी ने डॉक्टर पर कथित रूप से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया है।


घटना के बाद पीड़िता सदमे में है और परिजन आरोपी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार शाम उनकी नाबालिग बेटी को पेट में तेज दर्द की शिकायत पर शिव कस्बे के एक निजी अस्पताल में गए। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विष्णु चौधरी ने उपचार के दौरान उसे अकेले कमरे में बुलाया और अश्लील हरकतें कीं।


चिल्लाने पर डॉक्टर दूर हटा


पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने नाबालिग को गलत तरीके से छूने (बैड टच) के साथ अश्लील व्यवहार किया। पीड़िता के विरोध करने और चिल्लाने पर डॉक्टर वहां से दूर हट गया। डर और सदमे की स्थिति में किशोरी ने यह बात अगले दिन रविवार को परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।


परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने किशोरी को धमकाया और कहा कि इस घटना के बारे में किसी को न बताए। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


नाबालिग के पिता की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
-सत्यप्रकाश विश्नोई, थानाधिकारी शिव


निजी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी जुटाकर मामले की विभागीय जांच करवाते हुए अग्रिम कारवाई की जाएगी।
-डॉ. विष्णुराम बिश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर

Updated on:
16 Jun 2025 11:30 am
Published on:
16 Jun 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर