Barmer Crime: बाड़मेर में एक नाबालिग बच्चे का किडनैप कर कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Barmer Crime: बाड़मेर शहर के कोतवाली थाने में एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
बाड़मेर वृत्त डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर मामला दर्ज करवाया कि 30 सितंबर को उनका बेटा खेलने के लिए स्टेडियम गया था। जहां से उसे अगवा कर कमरे पर ले गए।
जहां पर रस्सी से बांधकर कपड़े उतार दिए और गलत काम करने का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी महेंद्र सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
नाबालिग जब स्टेडियम में खेलने गया था, तब वहां एक युवक बाइक लेकर आया और रूमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर अपहरण कर अपने साथ बाइक पर ले गया।
फिर पंचायत भवन के कमरे में ले जाकर रस्सी से बांधकर नाबालिग बच्चे के कपड़े उतार दिया। इसके बाद गलत हरकत करने लगा। कुकर्म करने का भी प्रयास किया। जब लोग वहां पहुंचे तो बदमाश लोगों को धमकाने लगा। अपहरण करने वाले युवक को डिटेन कर लिया गया है। नाबालिग के बयान और घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।