बाड़मेर

Rajasthan Accident : शादी में शामिल होने निकले थे दो भाई, अब घर से उठेगी अर्थी, परिवार में कोहराम

Road Accident: हादसे में बाइक पर सवार मोहनराम पुत्र सकीराम, अमेदाराम पुत्र मासिंगाराम निवासी बुरहान का तला की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Mar 05, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के बाड़मेर के धनाऊ थाना क्षेत्र में ईटादा-अदरीम का तला रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दो जनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर धनाऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी
जुटाई। थाना पुलिस के अनुसार ईटादा-अधरीम का तला सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की ट€कर से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में बाइक पर सवार मोहनराम पुत्र सकीराम, अमेदाराम पुत्र मासिंगाराम निवासी बुरहान का तला की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जŽब्त कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की। साथ ही दोनों मृतकों के शव राजकीय अस्पताल चौहटन की मोर्चरी में रखवाए, जहां से उनका पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

यह वीडियो भी देखें

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों भाई

पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक चचेरे भाई हैं। बाइक पर सवार होकर गांव से शादी समारोह में शामिल होने ईटादा से अदरीम का तला जा रहे थे। बीच रास्ते में हुए हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Also Read
View All

अगली खबर