बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, 2 बाइकों की ​भिड़ंत में एक जिंदा जला, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

Barmer Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत से मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ते तो सुने है लेकिन दोनों में आग लग जाए और सवार जिंदा जल जाए, यह घटना वाकई रोंगटे खड़े कर देती है।

less than 1 minute read
Dec 04, 2024

गिड़ा। दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत से मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ते तो सुने है लेकिन दोनों में आग लग जाए और सवार जिंदा जल जाए, यह घटना वाकई रोंगटे खड़े कर देती है। यह हादसा बाड़मेर के गिड़ा क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुआ। हादसे में दो की मौत व एक महिला घायल हुई।

गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि मंगलवार शाम को गिड़ा जाजवा सड़क पर दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों में ही आग लग गई। दोनों बाइक चकनाचूर हो गई । बाइक सवार एक युवक जिंदा जल गया। दूसरे घायल युवक झुलसा हुआ व गंभीर था। इसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल महिला भूरीदेवी का उपचार प्रारंभ किया गया। मृतक श्रवण कुमार (25) पुत्र रामाराम भील निवासी जाजवा व स्वरूपाराम (35) पुत्र कानाराम सुथार निवासी लापुंदडा है। पुलिस ने दोनों शवों को गिड़ा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। स्वरूपाराम व उसकी पत्नी भूरीदेवी जाजवा में सामाजिक कार्यक्रम से आ रहे थे। जाजवा भूरीदेवी का पीहर है। रास्ते हादसा होने से स्वरूप की मौत हो गई।

Also Read
View All

अगली खबर