बाड़मेर

दर्दनाक हादसा: कैम्पर गाड़ी और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अगोरिया फांटा के पास कैम्पर गाड़ी और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए।

less than 1 minute read
Mar 20, 2025

बाड़मेर। जिले के शिव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अगोरिया फांटा के पास कैम्पर गाड़ी और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए।

वहीं, कैम्पर गाड़ी में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को शिव अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। वहीं दो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।

मृतकों की नहीं हुई पहचान

शिव थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे कार नेशनल हाईवे 68 से बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही थी। वहीं सामने से कैंपर गाडी आ रही थी। आगोरिया गांव फांटा के पास दोनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे दोनों कार में अचानक आग लग गई।

सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार में सवार दोनों लोग बुरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वहीं कैंपर गाड़ी में ड्राइवर सहित आगे की सीट पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाड़मेर जिला अस्पताल में रेफर कर किया गया। जहां पर इलाज चल रहा है।

Published on:
20 Mar 2025 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर