बाड़मेर

Barmer News: मातम में बदली खुशियां, जन्मदिन मनाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत; घर में पसरा मातम

Barmer Accident News: पुलिस ने मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवाया।

less than 1 minute read
Jan 07, 2025

बाड़मेर। मुनाबाव सड़क मार्ग पर स्थित रबारियों की ढाणी स्कूल (लंगेरा) के पास रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। पुलिस ने मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवाया।

ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार जसाई गांव निवासी वीराराम (25) पुत्र खेमाराम व पवनकुमार (22) पुत्र बाबूलाल बाइक पर सवार होकर बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे। बीच रास्ते में लंगेरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गए।

हादसे के बाद दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान वीराराम की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल पवनकुमार को जोधपुर रैफर किया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने मृतक के पिता खेमाराम की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक व मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच पड़ताल में जुटी हैं।

जन्मदिन मनाने आ रहे थे बाड़मेर

पुलिस ने बताया कि वीराराम का जन्मदिन था। ऐसे में जन्मदिन मनाने के लिए दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर जसाई गांव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा था। बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Published on:
07 Jan 2025 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर