
उदयपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। उदयपुर डीएसटी और हिरणमगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बी-टेक छात्र है, वहीं युवती बैंककर्मी है।
पुलिस के ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू के नेतृत्व में हिरणमगरी थाने के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। नाईयों की तलाई कालाजी गोराजी अमल का कांटा निवासी आयुष सारस्वत, मीनावास स्वरूपगंज भावरी सिरोही हाल समतानगर सेक्टर-5 निवासी पूजा प्रजापत और निवाली चरली आहोर जालौर हाल गायरियावास सर्कल परशुराम चौराहा क्षेत्र निवासी राजेन्द्र कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अवैध रूप से संचालित गेमिंग वेबसाइट पर क्रिकेट और अन्य खेलों पर सट्टे का दांव लगाने के लिए प्रेरित करते। अन्य आम लोगों को धोखे में रख उनके नाम खुलवाए गए बैंक खातों में धोखाधड़ी की राशि डलवाते थे। आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन गेमिंग से साइबर ठगी करने में प्रयुक्त लेपटॉप, मोबाइल, 331 सिम कार्ड, विभिन्न फर्मों की मोहरें, चेक बुक्स, एटीएम कार्ड, फर्जी खाताधारकों की पासबुक पाई गई।
आरोपी आयुष सारस्वत अवैध गेमिंग वेबसाइट पर लोगों के नाम पर गेमिंग आईडी बनाता। आरोपी युवती पूजा एक्सीस बैंक में जॉब करती है। वह आयुष के कहने पर लोगों के खाते एक्सीस बैंक में खुलवाती रही है। खाते के बैलेंस की जानकारी देना, खाताधारक के बैंक बैलेंस, हस्ताक्षर के नमूने आदि आयुष को देती थी। राजेन्द्र कुमार मीणा लोगों के बैंक खाता खोलकर अकाउंट कीट आयुष को किराए पर देता था।
Updated on:
07 Jan 2025 03:02 pm
Published on:
07 Jan 2025 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
