
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने सोमवार को भूमाफिया दंपती को गिरफ्तार किया। आरोपियों की कंपनी 2013 में बंद हो गई थी। इसके बाद भी भूखण्डों के पट्टे जारी कर रहे थे। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश व जयपुर में ठगी के 20 मामले दर्ज हैं। इनमें 14 प्रकरणों में चार्जशीट पेश हो चुकी और छह प्रकरण लंबित हैं।
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि बाहुबली नगर निवासी हरीश शर्मा और उसकी पत्नी कविता शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि परिवादी आदित्य कौल ने 31 अगस्त 2023 को आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि अप्रेल 2021 में हरीश शर्मा की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी।
परिवादी ने आरोपी से लाखों रुपए उधार लिए। पैसे मांगे तो आरोपी हरीश ने फर्म कविता कॉलोनाइजर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सृजित कॉलोनी हनुमंत विहार मांग्यावास में 197 नंबर प्लाट का पट्टा दे दिया। मौके पर कब्जा लेने पहुंचा तो पता चला कि कॉलोनी में 187 प्लाट जेडीए के रिकॉर्ड में हैं। जबकि आरोपी ने 197 नंबर का पट्टा देकर रुपए हड़प लिए। तकनीकी आधार पर दंपती की जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार किया।
Updated on:
07 Jan 2025 07:54 am
Published on:
07 Jan 2025 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
