7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chittorgarh News: रिश्तों का कत्ल, क्लेम उठाने के लिए पिता व भाई ने रची खौफनाक साजिश; युवक को उतारा मौत के घाट

Chittorgarh News: पुलिस ने मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
crime news

चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर क्षेत्र में दस दिन पहले युवक की हत्या उसी के पिता और भाई ने रस्सी से गला घोटकर की थी। बीमा पॉलिसियों का क्लेम उठाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 27 दिसम्बर को मांदलदा निवासी व हाल चित्तौड़गढ़ के चामटी खेड़ा में रहने वाले राजेश पुत्र चम्पालाल गुर्जर की मौत हो गई थी। मृतक के भाई मुकुल पुत्र चम्पालाल गुर्जर ने भदेसर थाने में रिपोर्ट दी कि 26 दिसम्बर को रेवलियाकला व मानपुरा के बीच चतरसिंह के कुएं के पास उसके पिता चम्पालाल व भाई राजेश गुर्जर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे।

अचानक जंगली सूअर आने से दुर्घटना हो गई। पुलिस ने राजेश गुर्जर की मौत हो जाने से शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि मृतक के गले पर रस्सी के फंदे के निशान है। थाना प्रभारी मोतीराम सारण के नेतृत्व में टीम का गठन का अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुभाषचन्द्र को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें: भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, फिल्मी अंदाज में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां; मोटर गैराज में लगाई आग

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने मुकुल व उसके पिता चम्पालाल के मोबाइल की डिटेल निकलवाई। पड़ताल में पता चला कि चम्पालाल ने राजेश के नाम से दो कार, एक पिकअप व अन्य वाहनों का बीमा करवा रखा था और खुद नॉमिनी था। अनुसंधान अधिकारी ने चम्पालाल पुत्र छोगालाल गुर्जर व उसके पुत्र मुकुल से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि राजेश की कर्टन पैक करने के काम आने वाली प्लास्टिक की रस्सी से गला घोटकर हत्या की थी और इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए मुकुल ने पुलिस को झूठी रिपोर्ट दी।

चम्पालाल ने अपने बेटे की हत्या बीमा पॉलिसियों का क्लेम उठाने के लालच से की थी। इसमें मृतक का भाई मुकुल भी शामिल था। दोनों आरोपी हत्या के बाद राजेश के शव को चतरसिंह के कुएं के पास ले गए थे। वहां उसका सिर फोड़कर इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: भूमि का सीमाज्ञान कराने के बाद पनपा विवाद, व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला, पैर- दांत तोड़े; पटवारी सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज