7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sri Ganganagar News: भूमि का सीमाज्ञान कराने के बाद पनपा विवाद, व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला, पैर- दांत तोड़े; पटवारी सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज

Sri Ganganagar News: यह मामला जिप्सम वाले क्षेत्र सताइयां गांव की रोही चक 13 जेडडब्ल्यूएम में हुआ।

2 min read
Google source verification
Sri Ganganagar News

FILE PHOTO

Anupgarh News: घड़साना। क्षेत्र में जिप्सम का खनन करने के लिए खेत की भूमि का सीमा ज्ञान कराने के बाद पनपे विवाद के दौरान लाठियों, गंडासी से हुए हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। यह मामला जिप्सम वाले क्षेत्र सताइयां गांव की रोही चक 13 जेडडब्ल्यूएम में हुआ।

घायल के पर्चा बयान पर पटवारी सहित आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच अनूपगढ के डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक को सौंपी गई है। थानाधिकारी कलावती चौधरी ने बताया कि घायल देश राज मेघवाल पुत्र रामूराम गांव के मनीराम मेघवाल एवं बाबुलाल बिश्नोई के खेत की सीमा का विवाद होने पर हलका पटवारी दीपक कुमार के साथ भूमि का सीमा ज्ञान कराने आया था।

इस दौरान सही मापदण्ड रखकर जरीब डालने की बात पर मनीराम के साथ आए देशराज, जीतसिंह, अली शेर आदि ने एतराज किया तो बाबूलाल बिश्नोई के पक्ष में आए अकबर खान, नूरू हुसैन, बाबूलाल बिश्नोई तथा राजस्व पटवारी ने नाराज होकर जातिसूचक गालियां दी। झगड़ा बढ़ने की आशंका पर देशराज सहित चारों जने गांव की ओर चले गए।

यह भी पढ़ें: 14 साल की लड़की की रचाई जा रही थी शादी, दूल्हे के तोरण मारने से पहले पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ

तब अकबर खान, बाबूलाल, दीपक कुमार पटवारी आदि ने ट्रैक्टर, कार आदि आगे लगा कर उनका रास्ता रोक दिया। आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने गंडासी, लाठी व डंडे आदि से देशराज पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने के लिए गोली मारने की धमकी भी दी। हमले में उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आने, कान कटने, दांत तोड़ने आदि पर पर्चा बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: मैं निर्दोष हूं! आरोपी छात्र ने SP से लगाई गुहार, कहा- पुलिस को 80 हजार रुपए नहीं दिए तो पहनाई हथकड़ी