MP News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के एक गांव में 78 साल बाद सड़क निर्माण होने जा रहा है।
MP News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आजादी के 78 साल बाद पहली बार पक्की सड़क मिलने जा रही है। ग्रामीणों को सड़क न होने के कारण बारिश और गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बारिश के कारण सड़क की हालत इतनी खराब होती थी कि मरीजों को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ता था।
पूरा मामला बड़वानी विधानसभा की ग्राम पंचायत काजल माता का है। यहां पर पूर्व मंत्री प्रेम सिंह पटेल की पहल पर काजल माता से ओटला बयड़ियां तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की स्वीकृति मिल गई है। सड़क निर्माण ग्रामीणों को सड़क के सरकारी योजनाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी।
सड़क बनने से आसपास मौजूद 8-10 गांवों को सुविधा मिलेगी। गांव में सड़क खराब होने के कारण कई गांव के लोग कई तरह की सुविधाओं का वंचित थे।