बड़वानी

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया एक और अधिकारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

mp news: जनपद पंचायत में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा...।

less than 1 minute read
lokayukta team caught janpad panchayat apo taking bribe 5000 Rs (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले का है जहां जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

ये भी पढ़ें

रातभर प्रेमिका और उसकी बेटी की लाश के पास बैठा रहा प्रेमी, दीवार पर लिखी दिल की बात..

कार्यक्रम अधिकारी ने मांगी 5000 रूपये रिश्वत

बड़वानी जिले की पाटी तहसील के देवगढ़ गांव के रहने वाले सिरपिया डाबर ने जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत में सिरपिया डाबर ने बताया था कि वो हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत पशु शेड बनवाना चाहता है और इसके लिए ग्राम पंचायत देवगढ़ में आवेदन दिया था। आवेदन अग्रिम कार्रवाई हेतु जनपद पंचायत पाटी भेजा गया जहां पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर ने उससे पशु शेड हेतु राशि स्वीकृत करने के बदले 5 हजार रूपये की रिश्वत मांगी।

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

आवेदक सिरपिया डाबर की शिकायत की लोकायुक्त टीम ने जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार 22 जुलाई को जाल बिछाकर रिश्वत के 5 हजार रूपये देने के लिए आवेदक को रिश्वतखोर अधिकारी मंगल सिंह के पास भेजा। मंगल सिंह ने जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें

बुलेट में छिपा था दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक, 2 घंटे ‘मौत’ के साथ घूमा युवक

Published on:
22 Jul 2025 07:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर