राजस्थान के रायसर थाने के ताला में दंताला रोड स्थित मदीना काॅलोनी में बच्चों के मोबाइल पर गेम खेलने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया।
गठवाड़ी/ताला गांव। रायसर थाने के ताला में दंताला रोड स्थित मदीना काॅलोनी में बच्चों के मोबाइल पर गेम खेलने की बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। घटना के दौरान तीन लोग को हल्की चोट लगी। रायसर थाना व ताला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 9 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। ताला चौकी प्रभारी सुभाष सामोता ने बताया कि ताला के मदीना काॅलोनी में बुधवार शाम मोबाइल पर गेम खेलने की बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया था। सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवा दिया।
इसके बाद गुरुवार सुबह बच्चों के झगड़े को लेकर वापस दो पक्षों में विवाद हो गया और पत्थर व कांच की बोतले फेंकने लग गए। दोनों पक्षों की ओर से करीब 20 मिनट पथराव हुआ। सूचना पर रायसर थानाप्रभारी महेन्द्रसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। ताला-दंताला मीणा रोड स्थित मदीना काॅलोनी में दो पक्षों में हुए झगड़े को लेकर राहगीर सहम गए। झगड़े के बाद सड़क पर पत्थर व कांच की बोतलों के टुकड़े नजर आए।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के रहमान, बुन्दु खां, हबीब खां व दूसरे पक्ष के इमामुद्दीन, आरिफ खां, सलमान शेख, फिरोज शेख, नदीम शेख व नसरुद्दीन शेख को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस झगड़े में शामिल अन्य लोगों की वायरल वीडियो के आधार पर तलाश कर रही है। घटनास्थल के आसपास पुलिस गश्त कर रही है।