12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन पार्टनर ने कर्ज उतारने के लिए ग्राहकों के हवाले कर दी प्रेमिका

राजस्थान में रहने वाली दिल्ली निवासी एक महिला ने थाने में लिव इन पार्टनर के खिलाफ कर्जा उतारने के लिए ग्राहकों के आगे पेश व कई बार गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

May 02, 2024

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के नीमराणा कस्बे में रहने वाली दिल्ली निवासी एक महिला ने थाने में लिव इन पार्टनर के खिलाफ कर्ज उतारने के लिए ग्राहकों के आगे पेश करने व उसका चार-पांच बार गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी एक महिला बसेड़ी धौलपुर निवासी रामशेष के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी।

महिला का करीब पांच वर्ष पूर्व पति के साथ तलाक हो गया था। रामशेष महिला को पहले पड़ोस के शहर में कमरा किराए पर लेकर रखता था। इसी दौरान आरोपी कमरे पर लोगों को लाने लगा और उनके सामने महिला को सम्बंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा।

यह भी पढ़ें : धर्म छिपाकर राजस्थान की लड़की से की दोस्ती शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

उसने कहा कि कर्जा हो गया है, जिसको उतारने में वह मदद करे। इसके बाद आरोपी आए दिन महिला को होटलों में कर्जदारों के साथ सम्बंध बनवाने लगा। इसके साथ ही किराए के कमरे पर भी लोगों को लाकर बलात्कार करवाता था। इस दौरान महिला चार-पांच बार गर्भवती हो गई। आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा कर्मचारियों में मची खलबली

आरोपी खुद के भाई की नौकरी लगने पर जल्द ही शादी का झांसा देता रहा। महिला ने उससे शादी कर गांव ले जाने की बात कही तो आरोपी ने 28 अप्रेल को शादी से मना कर दिया और बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। इसके बाद आरोपी महिला से मारपीट कर उसे कमरे में बंद करके चला गया। जाते समय महिला का एक चेक भी ले गया। आरोप है कि आरोपी वेश्यावृत्ति कराता था।