बस्सी

सरकारी केन्द्र पर किसानों का रूझान ‘शून्य’, एमएसपी व बाजार भाव में 150 रुपए प्रति क्विंटल का अंतर

चौमूं कृषि उपज मंडी में सरसों के 2500-3000 कट्टों की हो रही आवक,खरीद शुरू होने के 3 दिन में सरकारी कांटे पर एक भी किसान नहीं पहुंचा

2 min read
Apr 13, 2025
चौमूं कृषि उपज मंडी में सरसों की तुलाई करते हुए।

सरकार की ओर से सरसों और चना जिंस की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन चौमूं कृषि उपज मंडी के सरकारी खरीद केन्द्र पर अभी तक एक भी किसान उपज लेकर नहीं पहुंचा है। इसकी प्रमुख वजह बाजार भाव का समर्थन मूल्य से अधिक होना है। वर्तमान में बाजार में सरसों का भाव 6100 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो समर्थन मूल्य से 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा है। चौमूं कृषि उपज मंडी में पिछले एक माह से सरसों की अच्छी आवक हो रही थी, लेकिन अब उसमें करीब 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल प्रतिदिन करीब 2500 कट्टे सरसों की आवक दर्ज की जा रही है। किसानों का कहना है कि जब समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं हुई थी, उस समय बाजार भाव कम था, जिससे उन्हें मजबूरी में उपज कम दामों में बेचना पड़ा। अब जब सरकार ने खरीद प्रक्रिया शुरू की है, तब बाजार में सरसों के भाव बढ़ गए हैं।

तेल मिल में होती है खपत
व्यापारियों के मुताबिक, चौमूं मंडी की सरसों की खपत दौसा और निवाई की तेल मिलों में होती है। मांग बढ़ने के चलते भाव में उछाल देखा जा रहा है, जिससे किसान खुश हैं क्योंकि उन्हें अपनी उपज का अच्छा दाम मिल रहा है। किसानों का कहना है कि यदि सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया समय पर शुरू की होती, तो उन्हें बेहतर लाभ मिल सकता था।

सरकारी कांटा दिख रहा खाली
चौमूं कृषि उपज मंडी में कृषक विश्राम गृह के पीछे खरीद केन्द्र बनाया गया है। एक अप्रेल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, जबकि 10 अप्रेल से खरीद प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान 23 हजार से अधिक बोरी बारदाना मंडी में पहुंच चुका है, लेकिन सरकारी कांटा अब तक पूरी तरह खाली पड़ा है। किसान फिलहाल बाजार में बेहतर दाम मिलने के कारण सरकारी खरीद में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

फैक्ट फाइल…..
-चौमूं में सरसों की बुवाई: 8395
-बाजार में सरसों अधिकतम भाव: 6100
-एमएसपी का भाव: 5950
-सरकारी बेचान के लिए रजिस्ट्रेशन हुए: 261
-खरीद केन्द्र पर किसान पहुंचे: 0

इनका कहना है….
सरसों जिंस की खरीद 10 अप्रेल से शुरू कर दी है, लेकिन अभी एक भी किसान जिंस लेकर नहीं पहुंचा है। सरकारी बेचान के लिए एक अप्रेल से पंजीयन प्रक्रिया शुरू है। हालांकि वर्तमान में बाजार भाव बढ़िया है।
-अर्जुनलाल मान, प्रभारी, खरीद केन्द्र चौमूं

मंडी में 2500 कट्टे सरसों की आवक हो रही है। बाजार भाव 6100 तक पहुंच गया है। सरसों के भाव में तेजी से किसान खुश है। हालांकि शुरूआती दौर में सरकारी भाव से बाजार भाव कम था।
-सुनील अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष, कृषि मंडी चौमूं

Published on:
13 Apr 2025 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर