बस्सी

राजस्थान में शर्मनाक वारदात, पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए, गर्दन पर कुल्हाडी से वार कर हत्या

Rajasthan Crime News : राजस्थान के इस गांव में यह बात नई नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी घटना पहले भी यहां हो चुकी है।

less than 1 minute read
May 13, 2024

बस्सी. बस्सी के जमवारामगढ़ थाना इलाके में 19 अक्टूबर 2021 को खतेहपुरा गांव निवासी महिला किसान गीता देवी शर्मा की गांव के ही एक युवा ने गर्दन पर कुल्हाडी से वार करके हत्या कर दी थी तथा पैरों को काटकर चांदी के कडे़ ले गया था। इससे पहले पालडीकलां गांव में भी एक वृद्धा की चांदी के कड़ों की लालच में गांव की ही एक महिला ने हत्या कर दी थी। जिसका पता बोरे में शव सड़ने पर चला था।

मौजमाबाद थाना इलाके के महलां तिराहे के समीप सफेदा फार्म में पिछले माह 10 अप्रेल को ईंधन के लिए लकड़ी लेने गई वृद्ध महिला की हत्या कर बदमाश गहने लूट कर ले गए थे। शाम तक जब वृद्धा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाशा। सुनसान इलाके में वृद्धा का शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Also Read
View All

अगली खबर