Woman Died Due To Wall Collapse: ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर महिला के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी व 20 लाख के मुआवजे की मांग।
Bassi Weather News: बस्सी उपखंड के गांव लक्ष्मीपुरा में सोमवार दोपहर 40 किलोमीटर की रफ्तार से आए तेज अंधड़ ने बकरियां चराने गई एक बुजुर्ग महिला की दीवार ढहने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुरा गांव में शांतिदेवी (57) पत्नी रामफूल सैनी सोमवार दोपहर बकरियां चरा रही थी।
मौसम बदलने के बाद बूंदाबांदी व आंधी से बचने के लिए वह एक फार्म हाउस की दीवार के नीचे बैठ गई। तेज अंधड़ में अचानक दीवार गिर गई, जिससे महिला दीवार के मलबे में दब गई। सूचना के बाद जटवाड़ा पुलिस चौकी, बस्सी थाना पुलिस व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इधर, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर महिला के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी व 20 लाख के मुआवजे की मांग।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फार्म हाउस मालिक पर मुकदमा दर्ज करने एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दिलाने के आश्वासन पर परिजन व ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हो गए। इसके बाद शव को उपजिला अस्पताल बस्सी ले जाया गया। जटवाड़ा चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने फार्म हाउस मालिक को मौके पर बुलाने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर धरना दिया। पुलिस व प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कराया गया।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने फार्म हाउस मालिक पर फॉर्म की दीवार कमजोर बनवाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि फार्म मालिक ने फार्म हाउस की दीवार सिंगल ईंट व कमजोर निर्माण सामग्री से दीवार बनवाई है। ग्रामीणों का कहना था कि इस फार्म हाउस की पहले भी दो बार दीवार गिर चुकी है।
लक्ष्मीपुरा गांव में हादसे के बाद मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के दो बेटे हैं।
सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे तेज रफ्तार में अंधड़ आया। अंधड़ से बचने के लिए वह फार्म हाउस की चारदीवारी की ओट में बैठ गई। तभी दीवार का एक हिस्सा ढह कर उसके ऊपर आ गिरा। जिससे वह उसके नीचे दब गई। अंधड़ के बाद आई बरसात के चलते कोई सड़क से नहीं गुजरा। जिससे किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। बाद में एक बाइक सवार की नजर दीवार के नीचे दबी लूगड़ी पड़ी तो वह दौड़कर उसके पास गया। जहां एक महिला दबी नजर आई। उसने इसकी सूचना गांव में दी। जहां ग्रामीण मौके पर पहुंची तो मृतका की पहचान गांव निवासी शांति देवी के रूप में हुई। हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दे दिया। सूचना पर एसीपी विनय डीएच, नायब तहसीलदार अभिषेक पारीक, पटवारी जगदीश सैनी, थानाधिकारी बस्सी महेश शर्मा, जटवाड़ा चौकी प्रभारी मोहन लाल मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ समझाइश का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
बड़वा क्षेत्र में सोमवार दोपहर को 40 से 50 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से अंधड़ से कई जगह पेड़ गिर गए व सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं करीब 30 मिनट तक अंधड़ के साथ बारिश हुई। किसान गिरिराज ने बताया कि उनके खेत में सोलर प्लेट तेज अंधड़ में टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई तो टीनशैड उखड़ गए। जिससे काफी नुकसान हो गया। कृषि पर्यवेक्षक राधाकृष्ण जाट ने बताया कि किसानों के नुकसान की शिकायत कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर पर करना होगा। उसके बाद ही उचित मुआवजा दिया जाता है।
बस्सी जयपुर ग्रामीण इलाके में सोमवार को मौसम का मिजाज बदलने से कहीं तेज हवा, कहीं अंधड़ तो कहीं हल्की तो कहीं पानी बहाव बरसात हुई। बरसात के बाद तापमान में गिरावट आने से गर्मी में राहत मिली। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से ही बादल छाना शुरू हो गए, दोपहर में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। बस्सी इलाके में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पानी बहाव बरसात हो गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री हो गया। जबकि पिछले अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर चला गया था।