बस्ती

बस्ती में खड़े डंपर से टकराई कार…दरोगा की मौत, दीवान घायल

बस्ती जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में मुख्यालय से काम कर लौट रहे दरोगा और दीवान की कार बभनान रोड पर खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में दरोगा की मौत हो गई और सिपाही घायल हो गया।

less than 1 minute read
Jan 18, 2025

बस्ती जिले के बभनान रोड पर खराब होकर खड़े डंपर में कार की टक्कर हो गई।हादसे में कार में आगे बैठे पैकोलिया थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरि नारायण मिश्र की मौत हो गई, कार थाने का ही हेड कांस्टेबल राज कुमार दुबे चला रहा था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो चुका था, जिस कारण दोनों पुलिसकर्मियों को निकालने में काफी परेशानी हुई।

बस्ती से हरैया लौटते वक्त खड़े डंपर से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के पिपरा राम घर निवासी हरि नारायण मिश्र पैकोलिया थाने पर तैनात थे। शुक्रवार को थाने पर तैनात गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र के चौरी-चौरा गांव निवासी हेड कांस्टेबल राज कुमार दुबे के साथ कार से बस्ती मुख्यालय पर किसी काम से गए थे। रात करीब आठ बजे लौटते समय बभनान-हर्रैया मार्ग पर गोसाईंपुरवा आईटीआई के सामने मोड़ के पास कार खड़े डंपर से जा टकराई।

दुर्घटना में दरोगा की मौत, दीवान गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसे के बाद हुई तेज आवाज से आसपास हड़कंप मच गया, आनन फानन में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू करते हुए पुलिस को सूचना दिए।सूचना मिलते ही हर्रैया और पैकोलिया थाने की पुलिस पहुंच गई। आनन-फानन दोनों पुलिसकर्मियों को कार से बाहर निकाला गया। मगर, तब तक हरि नारायण मिश्र की मौत हो चुकी थी। DIG दिनेश कुमार.पी, SP अभिनंदन, ASP ओपी सिंह, CO हर्रैया संजय सिंह सहित जिले भर के पुलिसकर्मियों ने मृत दरोगा को श्रद्धांजलि दिए।

Published on:
18 Jan 2025 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर