21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में पूर्व विधायक के बेटे सहित सात पर मुकदमा दर्ज, दो पक्षों में हुआ था विवाद

गोरखपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सहजनवा के पूर्व विधायक देव नारायण सिंह के बेटे, भतीजे सहित दोनों पक्षों से सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र में गुरुवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सहजनवा के पूर्व विधायक देव नारायण उर्फ जीएम सिंह के बेटे नवनीत सिंह, भतीजे सहित चार लोगों के अलावा दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले में तीन लोगों का शांति भंग में चालान भी किया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में थानेदार पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप, नहीं देने पर पिता-पुत्र की पिटाई

दो पक्षों के विवाद में पूर्व विधायक के बेटे सहित सात लोगों पर मुकदमा

जिले के गीडा क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी ममता सिंह ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात लगभग 9 बजे पूर्व विधायक जीएम सिंह के पुत्र नवनीत , आदित्य गिरी, धनंजय सिंह, विकास सिंह अपने साथियों के साथ उनके दरवाजे पर आ गए। ममता का आरोप है कि हिमांशु नशे में था। दरवाजे पर आते ही पति को गाली देने लगे। जब उन्होंने गाली देने का कारण पूछा सभी उनके साथ बदतमीजी करने लगे और पिस्टल सटा दिए। इस घटना से दहशत में जब वे और उनकी बेटी शोर मचाने लगे तब सभी आरोपी भाग निकले। वहीं दूसरे पक्ष से अंकित गिरी ने तहरीर में आरोप लगाया कि गुरुवार को उनके विपक्षी गाली दे रहे थे, कारण पूछने पर उनके और पिता को मारा पीटा गया।दूसरे पक्ष के शशिनंद उर्फ मिंटू, सत्येंद्र उर्फ रिंकू, चंद्र प्रताप उर्फ पप्पू पर केस दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग