राजस्थान की एक महिला डॉक्टर बस्ती जिले में तैनात सीओ के साथ पकड़ी गई। महिला डॉक्टर को अपने पति के देखकर पत्नी आपा खो बैठीं और जमकर हंगामा किया। दोनों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है।
बस्ती जिले में तैनात सीओ सदर विनय सिंह चौहान के खिलाफ महिला डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की जानकरी सामने आते ही आईजी रेंज ने हाईलेवल जांच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि एसपी बस्ती से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई। घटना की जांच कर रहे एएसपी बस्ती ने जांच की रिपोर्ट एसपी को दी लेकिन इस रिपोर्ट को आईजी ने खारिज कर दिया। उन्होंने एसपी सिद्धार्थनगर से जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट की मांग की है। मामले में सीओ पर कार्रवाई लगभग तय है।
बताया जा रहा है सीओ के साथ महिला डॉक्टर की काफी लंबे समय से दोस्ती थी। अब जब गर्लफ्रेंड उनसे मिलने पहुंची तो इसी दौरान सीओ की पत्नी भी वहां पहुंच गईं। जब उन्होंने महिला डॉक्टर को पति के घर पर देखा तो वह अपना आपा खो बैठीं। दोनो के बीच जमकर मारपीट होने की सम्भावना जताई जा रही है।
बस्ती पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ‘प्रकरण में विधिक कार्यवाही प्रचलित है। CO विनय चौहान को क्षेत्राधिकारी सदर के पद से क्षेत्राधिकारी ऑफिस पर स्थानांतरित किया गया है’।