नए वर्ष के आगमन में कुछ ही दिन बचे हैं, इसको लेकर पुलिस भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत DIG बस्ती रेंज ने स्पष्ट आदेश दे दिया है को सड़क से लेकर छोटे बैंकेट्स तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
बस्ती रेंज के जिलों में नए साल के स्वागत के जश्न में पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। वहां संख्या से अधिक लोग मिलने पर अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। जिन क्लब और होटलों में कपल्स को ही अनुमति है, वहां एकल युवक या युवती का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।क्लब व होटलों में शस्त्रों के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर होटलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग जोश व उमंग से नववर्ष का स्वागत करते हैं। देर रात तक सड़कों पर आवागमन रहता है। इस दौरान विवाद और दुर्घटना की समस्या बनी रहती है।
DIG बस्ती दिनेश प्रभु ने कहा कि नए साल का स्वागत करने में होश न खाएं। पुलिस कानून का उल्लंघन करने पर बख्शेगी नहीं। सड़क पर बेतरतीब ड्राइविंग, हर्ष फायरिंग आदि पर कड़ी कारवाई की जाएगी।