
प्रयागराज में 13 जनवरी से आरंभ हो रहे महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग अत्याधुनिक इंतजाम कर रहा है। महाकुंभ में पहली बार टेली ICU की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह टेली ICU 10 बेड का होगा ।इसमें गंभीर मरीजों के इलाज में पीजीआई लखनऊ में बैठे स्पेशलिस्ट मददगार बनेंगे।
इसे महाकुंभ में बन रहे अस्पताल में स्थापित किए जाने वाले आईसीयू के ही एक हिस्से में बनाया जा रहा है। वहीं महाकुंभ में करीब छह हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है ताकि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को इलाज की दृष्टि से कोई असुविधा न हो।
SGPGI लखनऊ द्वारा प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेजों में टेली ICU की सुविधा का संचालन किया जा रहा है। इनमें गोरखपुर, आगरा, कानपुर, मेरठ और झांसी के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इस सुविधा की शुरुआत गत माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SGPGI से की थी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि टेली ICU की यही सुविधा इस बार महाकुंभ में भी उपलब्ध कराई जाएगी। वैसे तो महाकुंभ में बड़ी संख्या में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके बावजूद यदि किसी व्यक्ति को इलाज में विशेषज्ञ के परामर्श की आवश्यकता होगी तो यह सुविधा उसे टेली आईसीयू के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। SGPGI के विशेषज्ञ महाकुंभ के अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों की मदद से उस मरीज का इलाज करेंगे।
Published on:
14 Dec 2024 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
