बस्ती पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपहरण के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया हैं
बस्ती जिले में अपहरण के मामले में वांटेड अपराधी एनकाउंटर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार 16 फरवरी को बबुरहवा टोल प्लाजा के पास बाबा ढाबा के पीछे हुये इस एनकाउंटर में थाना छावनी, थाना मुंडेरवा, स्वाट टीम और SOG टीम ने हिस्सा लिया।
एनकाउंटर में अभियुक्त शनि शर्मा निवासी कीर्तिपुर थाना पैकोलिया के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। शनि शर्मा के खिलाफ थाना मुंडेरवा में मु0अ0सं0 36/2025 धारा 140(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।एनकाउंटर में SO छावनी भानु प्रताप सिंह, SO मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी , स्वाट टीम, SOG टीम और सर्विलांस सेल की टीम शामिल रही।