बस्ती

बस्ती में दर्दनाक हादसा…ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के संसारीपुर पैकोलिया मार्ग पर मछौइया पुल के पास ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Dec 11, 2024

बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र में बुधवार को ग्राम केशवपुर के पास संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दो युवकों की दबकर मौत

जानकारी के मुताबिक ग्राम खरथुआ, थाना पैकोलिया के निवासी मंसाराम, मस्तराम और सुमित ट्रैक्टर से संसारीपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे ग्राम केशवपुर के पास पहुंचे, उनका ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतरकर पलट गया। हादसे में मंसाराम और मस्तराम ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। सुमित को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल सुमित को अस्पताल भेजा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर