13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बस्ती को बस्ती कहूं, काको कहूं उजाड़’ … सीएम योगी बोले, विकास कर बस्ती ने तोड़ दिया यह मिथक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बस्ती जिले में करमा देवी शैक्षिक समूह के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बता दें कि करमा देवी शैक्षिक समूह के संस्थापक व अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष ओएन सिंह हैं।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Dec 11, 2024

बस्ती में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कर्मा देवी शैक्षणिक समूह के 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज संयोग से उन सैकड़ों किसानों का श्रद्धांजलि दिवस भी है, जिन्हें करीब दो दशक पूर्व गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: इकलौते बेटे ने ही ली थी मां की जान, स्कूल जाने को कहा तो दीवाल पर धक्का दिया…ऐसे खुला घटना का राज

दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दिए सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने मुंडेरवा चीनी मिल के दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक सरकार थी, जिसने चीनी मिलों को ही बंद कर दिया। पर जब किसानों के हित में काम करने वाली सकारात्मक सोच की भाजपा सरकार आई तो सबसे सबसे पहले बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू कराया। आज अधिकांश चीनी मिलें अच्छा काम कर रही हैं।

जानिए कौन थीं कर्मा देवी

सीएम ने कर्मा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कर्मा देवी मां साधना और मेहनत का उदाहरण हैं। उन्होंने उनके जीवन से जुड़ी बातें साझा करते हुए बताया कि कर्मा देवी के पति शिक्षक थे और उनका असामयिक निधन हो गया। इसके बावजूद ऐसे समय में उन्होंने अपने दोनों को बेटों को अच्छी शिक्षा दी, जब न तो प्रदेश में अच्छे संस्थान थे और न ही अच्छे साधन। 1981 में बड़े बेटे मंगल सिंह आईएसएफ बने तो 1983 में छोटे बेटे ओम नारायण सिंह आईएएस। इसके बाद उन्होंने कर्मा देवी शिक्षण समूह की स्थापना कर बस्ती के युवाओं को एक प्लेटफॉर्म दिया।

सीएम योगी बोले…बस्ती में अब चीनी मिल, मेडिकल कालेज

हमने विधायक दयाराम चौधरी के कहने पर चीनी मिल दिया। यहां कोई कह सकता था कि मेडिकल कालेज होंगे। यहां वशिष्ठ ऋषि के नाम से मेडिकल कालेज है। हमने सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और देवरिया को भी मेडिकल कालेज दिया है। विधायक अजय सिंह के प्रयास से मखौड़ाधाम विकसित हो रहा है।

इनकी रही उपस्थिति

मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापन कर्मा देवी समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह ने दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, विधायक अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, पूर्व विधायक दयानन्द चौधरी, पूर्व विधायक रवि सोनकर आदि मौजूद रहे।