Curly Hair Tips- अगर आप कंगना और तापसी जैसे सॉफ्ट और बाउंसी बाल पाना चाहते हैं, तो इन 5 आसान घरेलू कंडीशनर्स को अपनाकर बालों को नेचुरल पोषण और शाइन दे सकती हैं।
Curly Hair Tips: कंगना रनौत और तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेस अपने खूबसूरत, सॉफ्ट और बाउंसी बालों के लिए मशहूर हैं। इनके बालों का अंदाज हर किसी को पसंद आता है। अगर आप भी ऐसे ही लहराते और बाउंसी बालों की चाहत रखते हैं, तो बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह कुछ आसान और असरदार घरेलू कंडीशनर आजमा सकते हैं। इनसे आपके बालों को न केवल पोषण मिलेगा बल्कि बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे। आइए जानें 5 घरेलू कंडीशनर जिनसे आप पा सकते हैं कंगना और तापसी जैसे बाल।
नारियल दूध बालों को गहरी नमी देता है, जबकि शहद बालों में चमक और शाइन लाता है। इसे बालों पर लगाने से आपके बाल में जान आ जाएगी। इसे लगाने के लिए आप 2 चम्मच नारियल दूध में 1 चम्मच शहद मिलाएं और इसे बालों में अच्छे से लगा लें। 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके कर्ली बाल सिल्की और सॉफ्ट बनेंगे।
अगर आप चाहते हैं, कि आपके बाल मैनेजेबल और सॉफ्ट रहें, तो एलोवेरा और नारियल तेल का मिश्रण सबसे बढ़िया उपाय है। एलोवेरा बालों को हाइड्रेट करता है,और नारियल तेल बालों को पोषण देता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नारियल तेल मिला लें और इसे बालों पर अच्छी तरह लगा लें। 30 मिनट तक छोड़कर फिर शैम्पू से धो लें। इससे कर्ली (Curly Hair Tips) बाल मुलायम, शाइनी और बालों में चमक आएगा।
दही में प्रोटीन और केला में नमी होती है, जो बालों को नरम और शाइनी बनाता है। इसे बनाने के लिए एक पका हुआ केला लेकर उसे अच्छी तरह से मसलें और उसमें 2 चम्मच दही मिला लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाकर 20-25 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें। इसके बाद आपके कर्ली बालों में प्राकृतिक चमक और सॉफ्टनेस आएगी।
अगर आपके बाल डैमेज हो गए है और आप उन्हें घना और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो मेथी के बीज और दही का पैक एक बेहतरीन विकल्प है। इसे बनाने के लिए आप मेथी के बीज को रातभर भिगोकर उसे पिसकर उसमें 2 चम्मच दही मिला लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर धो लें। यह आपके कर्ली (Curly Hair Tips) बालों को गहरी नमी और पोषण देगा और बाल को सॉफ्ट बनाएगा।
एवोकाडो में विटामिन्स, फैटी एसिड्स और न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं। अंडा बालों को प्रोटीन और मजबूती देता है। इसे बनाने के लिए आप आधा एवोकाडो लेकर उसे अच्छे से मैश करें और उसमें 1 अंडे की जर्दी मिलाकर बालों में लगाएं। 20 मिनट के बाद इसे धो लें। इससे आपके कर्ली बाल शाइन और सॉफ्ट दिखेंगी।