सौंदर्य

Year Ender 2024 : इन मेकअप ट्रेंड्स के नाम रहा ये साल, देखिए इन लुक्स की खास तस्वीरें

Year Ender 2024 : मेकअप करना हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन कुछ लुक्स ऐसे होते हैं जो हमेशा खास होते हैं। ये लुक्स साल भर ट्रेंड में रहे हैं और सोशल मीडिया पर धूम मचाई हैं।

4 min read
Dec 05, 2024
Year Ender 2024

Year Ender 2024 : 2024 का साल मेकअप के लिहाज से काफी एक्सपेरिमेंटल और क्रिएटिव रहा। जहां मेकअप लुक्स ने पारंपरिक तरीकों को नया ट्विस्ट दिया, वहीं कुछ ट्रेंड्स ऐसे भी रहे जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। इस साल (Year Ender 2024) बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम महिलाओं ने अपने लुक्स के साथ खुलकर एक्सपेरिमेंट किया और हर मौके पर कुछ अलग और खूबसूरत दिखीं। आइए जानते हैं इस साल के सबसे चर्चित मेकअप ट्रेंड्स और उनकी खासियत।

बोल्ड मेकअप लुक (Bold Makeup Look)

बोल्ड मेकअप लुक इस साल हर इवेंट और खास मौकों पर छाया रहा। इसमें गहरे कलर सेड का इस्तेमाल किया गया, जो किसी भी चेहरे को तुरंत ग्लैमरस बना देता है। रेड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और डार्क आईशैडो के साथ इस लुक ने हर वेडिंग और पार्टी को खास बना दिया। दुल्हनों ने खासतौर पर अपने रिसेप्शन लुक में इस ट्रेंड को अपनाया और अपने फंक्शन में सबसे अलग और खूबसूरत तरीके से पेश किया।

Year Ender 2024 : ऑम्ब्रे मेकअप लुक (Ombre Makeup Look)

ऑम्ब्रे मेकअप लुक 2024 का सबसे क्रिएटिव ट्रेंड रहा। खासतौर पर लिप्स और आईशैडो में इस ग्रेडिएंट इफेक्ट को खूब पसंद किया गया। दुल्हनों ने इसे अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट और हल्दी समारोह में शामिल किया। जहां लुक सॉफ्ट और ड्रीमी नजर आया। यह स्टाइल नेचुरल ब्यूटी को हाईलाइट करता है और एक अलग सा चार्म जोड़ता है।

ग्लॉसी मेकअप लुक (Glossy Makeup Look)

ग्लॉसी मेकअप लुक ने इस साल की दुल्हनों के मेकअप किट में एक खास जगह बनाई। शाइनी लिप्स, डीवी स्किन और ग्लॉसी आईशैडो के साथ यह ट्रेंड हर जगह चर्चा का विषय बना। यह लुक मॉडर्न और एलिगेंट है, जो शादी की रिसेप्शन पार्टी में परफेक्ट फिट होता है। ग्लॉसी मेकअप लुक की खूबी यह रही कि यह हर तरह के आउटफिट और ज्वेलरी के साथ मैच करता है।

मेटैलिक आई मेकअप (Metallic Eye Makeup)

2024 में मेटैलिक आईशैडो का ट्रेंड दुल्हनों और पार्टी लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहा। गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज शेड्स ने हर लुक को अलग ही चमक दी। संगीत और कॉकटेल पार्टियों के लिए यह लुक हिट रहा। इसके साथ डिफाइन किए गए ब्रो और न्यूड लिप्स ने इस ट्रेंड को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया।

सॉफ्ट ग्लैम मेकअप (Soft Glam Makeup)

सॉफ्ट ग्लैम लुक इस साल सिंपल और खूबसूरती के लिए सबसे परफेक्ट रहा। हल्के रंगों की आईशैडो, ब्लश्ड चीक्स और न्यूड लिप्स ने दुल्हनों के दिन के फंक्शन्स को और खास बना दिया। यह लुक खासतौर पर डे वेडिंग्स और ट्रेडिशनल सेरेमनीज के लिए परफेक्ट रहा।

स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup)

हर हाल की तरह क्लासिक स्मोकी आई का जादू इस साल भी बरकरार रहा। ब्लैक और ब्राउन शेड्स के साथ डिफाइन्ड आईज और न्यूड लिप्स का कॉम्बिनेशन दुल्हनों और गेस्ट्स दोनों के फेवरेट लुक्स में से एक रहा। यह लुक खासतौर पर नाइट वेडिंग्स और कॉकटेल इवेंट्स में खूब पसंद किया गया।

कलर पॉप मेकअप (Colourpop Makeup)

इस साल की शादियों और पार्टीज में कलर पॉप मेकअप का बोलबाला रहा। आंखों और लिप्स पर ब्राइट और वाइब्रेंट रंगों का इस्तेमाल इस ट्रेंड की खासियत थी। यलो, ग्रीन, पिंक और ब्लू जैसे रंगों ने प्री-वेडिंग फंक्शन्स में खूब धमाल मचाया।

मिनिमल मेकअप लुक (Minimal Makeup Look)

मिनिमलिस्टिक लुक्स 2024 के खास ट्रेंड्स में से एक रहा। इस लुक ने शादियों और फेस्टिव मौकों पर अपनी एक खास जगह बनाई, जहां दुल्हनों ने नेचुरल ब्यूटी को प्राथमिकता दी। हल्की आईशैडो, रोजी चीक्स और सटल लिप कलर्स के साथ यह लुक बेहद प्यारा और ग्रेसफुल नजर आया।

ग्राफिक आईलाइनर (Graphic Eyeliner)

ग्राफिक आईलाइनर इस साल का सबसे बोल्ड और इनोवेटिव ट्रेंड रहा। अनोखे शेप्स और पैटर्न्स के साथ यह लुक मॉडर्न ब्राइड्स के लिए एक बड़ा हिट साबित हुआ। संगीत और रिसेप्शन पार्टीज में इसे खासतौर पर अपनाया गया।

मोनोक्रोमैटिक मेकअप (Monochromatic Makeup)

मोनोक्रोमैटिक मेकअप ने इस साल अपनी खास जगह बनाई। एक ही रंग के शेड्स को आईशैडो, ब्लश और लिप्स पर इस्तेमाल करना इस ट्रेंड की खासियत रही। यह लुक डेलिकेट और सोफिस्टिकेटेड है, जिसे खासतौर पर डे इवेंट्स के लिए पसंद किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर