22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Makeup Tips : अपनी शादी के दिन खुद कर रही हैं मेकअप तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

Wedding Makeup Tips : अगर अपनी शादी के दिन खुद से मेकअप करने का सोच रही हैं तो इन आसान टिप्स को अपनाकर अपने खास दिन को यादगार बना सकती हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Dec 04, 2024

Wedding Makeup Tips

Wedding Makeup Tips

Wedding Makeup Tips : शादी का दिन हर लड़की की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। इस दिन हर दुल्हन चाहती हैं कि वो सबसे खूबसूरत और अलग दिखे। लहंगे से लेकर जूलरी, फुटवियर और मेकअप तक हर चीज को लेकर दुल्हन अपनी खास पसंद से खुद को निखारना चाहती हैं। अगर आप अपनी शादी वाले दिन खुद मेकअप (Wedding Makeup Tips) करने की सोच रही हैं तो आपके लिए यह गाइड बेहद काम आ सकती है। सही तरीके से मेकअप करने से आप खूबसूरत दिखने के साथ आपका Self-confidence भी बढ़ता हैं। आइए जानते हैं खुद से मेकअप करते समय आपको किस तरह की जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

स्किन केयर पर ध्यान दें

    शादी वाले दिन मेकअप से पहले स्किन को अच्छी तरह से तैयार करना जरूरी होता है। शादी से कुछ दिन पहले से ही स्किनकेयर रूटीन को अच्छे से फॉलो करते रहें। रोजाना अपनी स्किन को क्लिंज, टोन और मॉइश्चराइज करें। शादी के दिन मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और मॉइश्चराइजर लगाएं। यह आपकी स्किन को मेकअप के लिए तैयार करेगा और आपका लुक लंबे समय तक टिकाकर रखेगा।

    मेकअप बेस सही बनाएं

      मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा होता है बेस। सही और लंबे समय तक टिकने वाला मेकअप बेस तैयार करने के लिए अच्छी क्वालिटी (Quality) का प्राइमर लगा सकती हैं। इसके बाद आप अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन और कंसीलर इस्तेमाल कर सकती हैं। मेकअप बेस को अच्छी तरह ब्लेंड करके लगाने से यह आपके फेस को नेचुरल दिखने में मदद कर सकता हैं।

      Wedding Makeup Tips: लाइटिंग का रखें ध्यान

        मेकअप करते समय सही लाइटिंग बहुत जरूरी है। नेचुरल लाइट या व्हाइट लाइट में मेकअप करें ताकि आपको सही शेड्स और टेक्सचर साफ से देख सकें। कम लाइट या गलत लाइटिंग आपके मेकअप लुक को खराब कर सकता हैं।

        आंखों का खास ख्याल रखें

          शादी के मेकअप में आंखों को खास ख्याल रखना बेहद जरुरी होता हैं। मेकअप के शुरुआत में हल्के न्यूट्रल शेड्स से करें और धीरे-धीरे डार्क शेड्स लगाएं। स्मोकी आई लुक के लिए ब्राउन, गोल्ड या प्लम शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आईलाइनर से आंखों को डिफाइन कर सकती हैं और फॉल्स लैशेस लगाकर अपनी आंखों को बड़ा और खूबसूरत बना सकती हैं।

          यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में बिखेरना है जलवा तो पहने वेलवेट फैब्रिक ड्रेस

          लिपस्टिक का सही चुनाव करें

            लिपस्टिक का रंग आपके आउटफिट के साथ मेल खाना इम्पोर्टेन्ट होता हैं। आप हल्के रंगों के लहंगे के साथ पिंक या न्यूड शेड्स चुन सकती हैं, जबकि डार्क ड्रेस के साथ रेड, मरून या बर्गंडी जैसे गहरे शेड्स लगा सकती हैं। अगर चाहती है कि लिपस्टिक को लंबे समय तक टिके तो पहले लिपलाइनर लगाएं और फिर अच्छे से शेप में लिपस्टिक लगा सकती हैं।

            टच-अप किट साथ रखें

              शादी के दिन अपने मेकअप लुक को फ्रेश बनाए रखने के लिए हमेशा एक छोटा टच-अप किट साथ रखें। इसमें लिपस्टिक, ट्रांसलूसेंट पाउडर, टिशू पेपर और मेकअप स्पॉन्ज हो। ऐस करने से आप पूरे दिन अपनी खूबसूरती को बनाए रख पाएंगी।