
Velvet Fabric Dress
Velvet Fabric Dress: सर्दियों का मौसम आते ही शादियों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। इस खास मौके पर हर लड़कियां चाहती हैं, कि वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। इस मौसम में हर कोई ऐसे कपड़ें पहनना चाहती है, जो न केवल आपको स्टाइलिश दिखाए, बल्कि सर्दी से भी बचाए। इन दिनों मार्केट में अलग-अलग तरह के वेलवेट फैशनबल डिजाइन कपडों की डिमांड बढ़ जाती है। वेलवेट फैब्रिक अपनी रिच फिनिश और शानदार लुक की वजह से हर मौके के लिए एक क्लासिक चॉइस बन गया है। इस दिसंबर- जनवरी की शादी में अगर आप भी अपने लुक को एक रॉयल और ग्रेसफुल टच देना चाहती हैं तो वेलवेट आउटफिट्स जरूर ट्राय करें। आइए जानें कैसे वेलवेट फैब्रिक ड्रेस आपके शादी सीजन के लुक को खूबसूरत बना सकता है।
वेलवेट साड़ी एक ऐसा ऑप्शन है जो कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता। इसकी सॉफ्ट टेक्सचर और रिच लुक किसी भी शादी या रिसेप्शन में आपको सबसे अलग बना देता है। आप इसे सिल्क बॉर्डर या जरी वर्क के साथ चुन सकती हैं, जो वेलवेट (Velvet Fabric Dress) की खूबसूरती को और बढ़ा देगा। वेलवेट साड़ी के साथ बैकलेस या डीप नेक ब्लाउज पहनें और लुक को पूरा करने के लिए हैवी झुमके और एक बन हेयरस्टाइल अपनाएं। खासतौर पर मरून, नेवी ब्लू, और एमराल्ड ग्रीन जैसे गहरे रंग सर्दियों में ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
अगर आप साड़ी के साथ कुछ नया और ट्रेंडिंग ट्राई करना चाहती हैं तो वेलवेट ब्लाउज का चुनाव कर सकती है। यह हर तरह की साड़ी के साथ मैच करता है और आपके लुक को एक ग्लैमरस टच देता है। आप इसमें एंब्रॉयडरी या सीक्विन वर्क वाली डिजाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। हॉल्टर नेक, फुल स्लीव्स या डीप बैक डिजाइन में वेलवेट ब्लाउज (Velvet Fabric Dress) काफी रॉयल लगता है। इस सर्दी वेलवेट ब्लाउज में आप न केवल स्टाइलिश लगेंगी, बल्कि ठंड से भी बच पाएंगी।
वेलवेट कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है। जो आपको एथनिक और फ्यूजन दोनों लुक दे सकता है। शादी के हल्दी, मेहंदी या कॉकटेल जैसे फंक्शन्स के लिए वेलवेट कुर्ती को शरारा पैंट या प्लाजो के साथ स्टाइल करें। आप वेलवेट कुर्ती (Velvet Fabric Dress) में गहरे रंगों को सलेक्ट करें और मिरर वर्क या जरदोजी जैसे डिजाइन से इसे और खास बना सकती है। लॉन्ग वेलवेट कुर्ती को आप लेगिंग्स के साथ भी पहन सकती हैं। जो क्लासी और कंफर्टेबल दोनों लगेगा। इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप स्टेटमेंट नेकपीस या झुमकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप अपनी ड्रेस के साथ एक रॉयल टच चाहती हैं तो वेलवेट शॉल सबसे अच्छा विकल्प है। सर्दियों में यह न केवल स्टाइल स्टेटमेंट बनती है, बल्कि ठंड से भी बचाती है। आप इसे साड़ी, लहंगे या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। जरदोजी या कश्मीरी वर्क वाली वेलवेट शॉल आपके लुक को और शानदार बना सकता है। इसे आप कंधे पर हल्के से ड्रेप करें और अपने एथनिक आउटफिट के साथ इसे स्टाइल करके सबसे अलग और सुंदर दिख सकती है।
अगर आप दुल्हन हैं या किसी करीबी दोस्त की शादी में शामिल हो रही है तो वेलवेट लहंगा आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इसकी रिच फिनिश और हेवी वर्क आपको एक रॉयल लुक देगा। वेलवेट लहंगे के साथ चोली और दुपट्टे में कांट्रास्ट रखें जैसे गहरे रंग का लहंगा और हल्के वर्क वाला दुपट्टा। इसके साथ पोल्की ज्वेलरी या कुंदन का सेट पहनें। खासतौर पर रेड, वाइन और ब्लैक जैसे गहरे रंग वेलवेट लहंगे में बेहद खूबसूरत लगते हैं।
Published on:
26 Nov 2024 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
