ब्यूटी टिप्स

Acharya Balkrishna Beauty Remedies: चेहरे और बालों को खूबसूरती रखना चाहती है बरकरार तो जान लें आचार्य बालकृष्ण के बताएं 3 उपाय

Acharya Balkrishna Beauty Remedies: अगर आप भी महंगे प्रोडक्ट लगाकर थक गए हैं तो आचार्य बालकृष्ण के बताएं इन 3 उपाय को फॉलो कर अपने बालों को मजबूत और स्किन को निखार सकते हैं।

2 min read
Acharya Balkrishna Beauty Remedies

Acharya Balkrishna Beauty Remedies: आज के समय में निखरी त्वचा और मजबूत बाल हर कोई पाना चाहता है जिसके लिए ना जाने लोग कितनी ही मेहनत करते हैं और अलग-अलग तरह के ब्रांड के प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वह बहुत ही ज्यादा उपयोगी भी होते हैं और नेचुरल तरीके से हमारे चेहरे और बालों की मजबूती को बरकरार भी रख सकते हैं। अगर आप अपने चेहरे और बालों की खूबसूरती कायम रखना चाहते हैं तो आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) के बताएं ये 3 घरेलू उपाय आपकी काफी मदद कर सकते हैं। ये तरीके न सिर्फ आसान हैं, बल्कि पूरी तरह नेचुरल भी है।

Acharya Balkrishna Beauty Remedies: 1. मेथी और दूध का लेप

    आचार्य बालकृष्ण ने अपने इंस्टाग्राम से बताया हैं, कि चेहरे की झुर्रियां को दूर करने के लिए मेथी बेहद कारगर होता हैं। चेहरे की चमक और त्वचा को निखारने के लिए मेथी और दूध का लेप बेहतरीन हैं। इसके लिए आप मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें पीसकर उसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर एक लेप बना लें। इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह उपाय आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करेगा और उसे प्राकृतिक रूप से मुलायम बनाएगा।

    2. फटे होंठों पर शहद लगाएं

      सर्दियों में फटे होंठ एक आम समस्या होती है। शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो होंठों की नमी को बरकरार रखता है। रात में सोने से पहले अपने होंठों पर थोड़ा सा शहद लगाएं और इसे ऐसे ही छोड़ दें। सुबह तक आपके होंठ मुलायम और खूबसूरत हो जाएंगे। यह उपाय होंठों की दरारें भरने में भी मदद करता है।

      3. बालों के लिए एलोवेरा जेल

        अगर आपके बाल कमजोर हो रहे हैं या बाल झड़ने की समस्या है तो एलोवेरा जेल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। ताजे एलोवेरा जेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। एलोवेरा न सिर्फ बालों को मजबूत बनाता है, बल्कि डैंड्रफ को भी दूर करता है।

        डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

        Also Read
        View All

        अगली खबर