ब्यूटी टिप्स

Black Tea Benefits For Hair: बालों की ग्रोथ के लिए काली चाय है मददगार, जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका

Black Tea Benefits For Hair: अगर आप बालों की देखभाल के लिए नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं तो काली चाय एक आसान और सस्ता उपाय है, जिसे आप घर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

3 min read
Apr 12, 2025
Black Tea Benefits For Hair

Black Tea Benefits For Hair: अगर आपके बाल गिर रहे हैं या बालों की ग्रोथ रुक गई है तो अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। रसोई में मिलने वाली साधारण सी चीज काली चाय आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन स्कैल्प की सेहत को सुधारते हैं और बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं काली चाय के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में कैसे मदद करती है काली चाय?

Benefits of Black tea for hair

काली चाय में मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। इसके साथ ही ये हार्मोन DHT को ब्लॉक करता है, जो बाल झड़ने की एक वजह होता है। नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत और घने बनते हैं।

काली चाय से बालों को मिलने वाले फायदे (Benefits of Black tea for hair)

झड़ते बालों को रोके और जड़ों को मजबूती दे

काली चाय का हेयर रिंस उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जिनके बाल तेजी से झड़ रहे हैं। इसमें मौजूद कैफीन बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों को जरूरी पोषण और ऑक्सीजन मिलती है। इससे बाल मजबूत होते हैं और गिरना कम होता है।

बालों की चमक और रंग को भी निखारे

अगर आपके बाल हल्के भूरे या सफेद होने लगे हैं तो काली चाय एक नेचुरल कलर बूस्टर की तरह काम करती है। इसके नियमित उपयोग से बालों में नेचुरल गहरापन आता है और हल्के सफेद बाल कुछ हद तक छिप जाते हैं। साथ ही बालों में एक सुंदर प्राकृतिक चमक भी नजर आती है।

स्कैल्प को बनाए हेल्दी और साफ

काली चाय में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प को साफ रखती है। जिससे डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याएं धीरे-धीरे कम होती हैं। स्कैल्प अगर स्वस्थ रहेगा तो बालों की ग्रोथ भी बेहतर होगी।

बालों की ग्रोथ बढ़ाए

काली चाय स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करती है। जब बालों की जड़ों तक सही मात्रा में ब्लड, ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स पहुंचते हैं तो बाल तेजी से बढ़ते हैं और उनमें मजबूती भी आती है।

काली चाय का सही इस्तेमाल कैसे करें?

काली चाय को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दो कप पानी में दो चम्मच काली चाय या दो टी बैग डालकर 5 से 7 मिनट तक उबालें। जब यह ठंडी हो जाए तब इसे बालों पर इस्तेमाल करें। शैंपू करने के बाद बालों में यह चाय डालें और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें। इसके बाद 20 से 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें। फिर साफ पानी से बाल धो लें। ध्यान रहे कि इसके बाद दोबारा शैंपू न करें।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Also Read
View All

अगली खबर