6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hair Growth Foods: इन 7 फल-सब्जियों में हैं बाल बढ़ाने वाले विटामिन्स, रुके हुए Hair Growth को तेजी से बढ़ाने का करते हैं काम

Hair Growth Foods: अगर आप बालों की ग्रोथ को नेचुरल तरीके से बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी डाइट में इन फल और सब्जियों को जरूर शामिल करें।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Mar 30, 2025

Hair Growth Foods

Hair Growth Foods

Hair Growth Foods: घने और मजबूत बाल हमारी पर्सनालिटी के लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट होते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल, खान-पान के कारण लगभग बड़ों से लेकर बच्चों तक के बाल समय से पहले झड़ने, सफेद और हद से ज्यादे पतले होने लगें हैं। अगर आपके बाल धीमी गति से बढ़ रहे हैं या झड़ने लगे हैं तो इसकी सबसे बड़ी वजह पोषण की कमी हो सकती है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल तेजी से बढ़ें और मजबूत बने रहें तो आपको अपने खाने में कुछ खास फल और सब्जियां जरूर शामिल करनी चाहिए। आइए जानते हैं इन फलों के बारें में जिसे आप अपने डाइट का हिस्सा बनाकर अपने पतले, बेजान और सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

बालों के लिए फायदेमंद फल और सब्जियां

1. गाजर

    जब बालों के विकास के लिए सब्जी खाने की बात आती है तो आपकी सूची में सबसे पहले गाजर का नाम होना चाहिए। गाजर में मौजूद विटामिन A स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और उनकी नैचुरल ग्रोथ तेज होती है। साथ ही यह बालों को शाइन भी देता है।

    यह भी पढ़ें: इस ऑयल से ऐश्वर्या जैसा शाइन करेंगे आपके बाल, जानिए कई और फायदे

    2. पालक

      मजबूत और घने बाल पाने के लिए पालक का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। पालक में विटामिन ए, आयरन और फोलेट की पर्याप्त मात्रा होती है, जो बालों को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी मानी जाती है। इसका सेवन करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है और कई अन्य फायदे मिलते हैं।

      3. बीन्स

        लंबे और घने बाल पाने के लिए बीन्स का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। बालों के अच्छे विकास के लिए बीन्स का सेवन करना फायदेमंद होता है। बीन्स में आयरन, बायोटिन, फोलेट और कई जरूरी विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत और घना बनाते हैं। अगर आप चाहते हैं, कि बालों की अच्छी ग्रोथ हो तो बीन्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

        4. संतरा

          हेयर ग्रोथ के लिए संतरा को सबसे फायदेमंद माना जाता हैं। संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है और यह बालों के झड़ने को रोकता है, साथ ही आपके बालों को मजबूत बनाता है। यह कोलेजन के उत्पादन में भी मदद करता है। इसके अलावा संतरे जैसे खट्टे फलों के छिलके में मौजूद लिमोनीन नामक रसायन बालों के लिए अच्छा होता है।

          यह भी पढ़ें:Hair Care Tips By Swami Ramdev: बाबा रामदेव की खास टिप्स: काले और घने बालों के लिए आजमाएं ये उपाय

          5. अंगूर

            अंगूर बालों के ग्रोथ के लिए बेहद लाभकारी माना जाता हैं। अंगूर में मौजूद विटामिन A, C, B6, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सेलेनियम और एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। यह आपके बालों को नमीयुक्त रखने और उन्हें टूटने से बचाने में मदद कर सकता है।

            6. केला

              केले बालों के विकास के लिए सबसे प्रभावी फलों में से एक हैं। इनमें पोटैशियम होता है, जो स्वस्थ स्कैल्प को बनाए रखने में मदद कर सकता है, जो बालों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें विटामिन बी6 भी होता है। यह विटामिन लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जो स्कैल्प में ऑक्सीजन ले जाते हैं, जिससे बालों का विकास होता है। विटामिन सी के अलावा केले में प्राकृतिक सिलिकॉन भी होता है जो आपके बालों में चमक और कोमलता लाता है।

              7. स्ट्रॉबेरी

                जब भी बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए फल खाने की बात आती है तो स्ट्रॉबेरी एक जरूरी फल है। इसमें विटामिन सी होता है, जो बेहतर आयरन अवशोषण की ओर ले जाता है। इसमें विटामिन बी5 भी होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है। यह बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें शाइनी और हेल्दी भी बनाती है।