ब्यूटी टिप्स

Kareena Kapoor Beauty Secrets: करीना कपूर करती हैं ऐसा, गीले पेपर से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानिए कैसे

Kareena Kapoor Beauty Secrets: करीना कपूर दो बच्चों की मां होने के बावजूद उनकी स्किन अब भी जवां और फ्रेश दिखती है।हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सिंपल लेकिन असरदार ब्यूटी हैक शेयर किया था गीले टिश्यू पेपर का इस्तेमाल।

less than 1 minute read
Oct 27, 2025
Skincare tips from Kareena Kapoor|फोटो सोर्स kareenakapoorkhan/Instagram

Kareena Kapoor Beauty Secrets: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, बल्कि अपनी युथफुल फेस और हेल्दी स्किन के लिए भी फेमस हैं। उनके चेहरे पर हमेशा से एक निखार और ताजगी नजर आती है। हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सिंपल लेकिन असरदार ब्यूटी हैक शेयर किया था गीले टिश्यू पेपर का इस्तेमाल। आइए जानते हैं करीना कपूर के इस ब्यूटी टिप्स को कैसे अपनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Skincare Routine: रेडिएंट स्किन के लिए सुबह उठते ही अपनाएं ये 7 हैबिट्स

करीना का सिंपल लेकिन असरदार ब्यूटी हैक

दरअसल, मेकअप को परफेक्ट लुक देने के लिए यह जरूरी है कि वह आपकी त्वचा के साथ अच्छे से मिक्स होना इसलिए वो ठंडे पानी से गीला किया हुआ टिश्यू अपने चेहरे पर कुछ मिनटों के लिए रखती हैं। इससे त्वचा तुरंत हाइड्रेट हो जाती है और चेहरा नैचुरल ग्लो देने लगता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक साधारण टिश्यू पेपर या पेपर नैपकिन लें।
  • इसे ठंडे पानी में भिगोएं और हल्का निचोड़ लें ताकि वो सिर्फ नम रहे।
  • अब इसे अपने पूरे चेहरे पर कुछ मिनटों के लिए रखें।
  • टिश्यू हटाने के बाद हल्के हाथों से चेहरा सुखा लें।

फयदा


इससे स्किन को तुरंत नमी मिलती है, पोर्स टाइट होते हैं और चेहरा फ्रेश महसूस करता है। मेकअप लगाने से पहले यह स्टेप करने से बेस और भी स्मूद दिखता है।

अतिरिक्त टिप्स

चेहरे पर बर्फ के टुकड़े को हल्के हाथों से मलने से भी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नेचुरल ग्लो आता है।अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है, तो टिश्यू गीला करने से पहले पानी में कुछ बूंदें गुलाबजल या एलोवेरा जेल की मिला सकती हैं।

ये भी पढ़ें

Javitri For Skincare: जावित्री सिर्फ मसाला नहीं स्किन की दवा भी है, पाएं एक्ने-फ्री ग्लोइंग स्किन

Updated on:
27 Oct 2025 02:52 pm
Published on:
27 Oct 2025 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर