10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skincare Routine: रेडिएंट स्किन के लिए सुबह उठते ही अपनाएं ये 7 हैबिट्स

Morning skincare routine: सुबह की सही स्किनकेयर रूटीन से चेहरा पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग रह सकता है। जानें 7 बेस्ट मॉर्निंग स्किनकेयर हैबिट्स, जैसे फेस क्लेंजिंग, टोनर, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन, जो आपकी त्वचा को हेल्दी और खूबसूरत बनाएंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Aug 25, 2025

Morning skincare routine

Morning skincare routine (Photo- freepik)

Skincare Routine: अगर दिन की शुरुआत सही स्किनकेयर रूटीन से हो, तो चेहरा पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग नजर आता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सुबह की सही आदतें न केवल स्किन को हानिकारक यूवी किरणों और प्रदूषण से बचाती हैं, बल्कि लंबे समय तक हेल्दी और यंग बनाए रखने में भी मदद करती हैं। मार्केट में ढेरों प्रोडक्ट्स उपलब्ध होने की वजह से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या इस्तेमाल करें। लेकिन सच यह है कि कुछ आसान आदतें आपकी स्किन को बिना ज्यादा मेहनत के चमकदार बना सकती हैं। आइए जानते हैं सुबह की 7 बेस्ट स्किनकेयर हैबिट्स के बारे में।

चेहरा क्लेंज करना जरूरी

रातभर स्किन पर ऑयल, पसीना और डेड सेल्स जमा हो जाते हैं। इसलिए सुबह हल्के फेसवॉश से चेहरा धोना चाहिए। अपनी स्किन टाइप के हिसाब से क्लेंजर चुनें और गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

टोनर लगाना न भूलें

क्लेंज़िंग के बाद टोनर लगाने से स्किन का pH लेवल बैलेंस होता है और पोर्स टाइट होते हैं। अल्कोहल-फ्री टोनर जिसमें रोज़ वॉटर, नियासिनामाइड या हायल्यूरोनिक एसिड हो, स्किन को ताजगी देता है।

स्पॉट ट्रीटमेंट

अगर चेहरे पर पिंपल्स या डार्क स्पॉट्स हैं, तो इस समय स्पॉट ट्रीटमेंट करें। ध्यान रखें कि इसे सिर्फ प्रभावित हिस्से पर ही लगाएं।

विटामिन C सीरम

विटामिन C एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है जो चेहरे की चमक बढ़ाता है और डार्क स्पॉट्स को कम करता है। रोजाना कुछ ड्रॉप्स लगाने से त्वचा को हेल्दी ग्लो मिलता है।

मॉइस्चराइजर

कई लोग सोचते हैं कि ऑयली स्किन वालों को मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती, लेकिन यह गलत है। हल्के जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर हर स्किन टाइप के लिए जरूरी हैं।

सनस्क्रीन लगाना अनिवार्य

सुबह की रूटीन का सबसे अहम स्टेप सनस्क्रीन है। चाहे घर में हों या बाहर, SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

हेल्दी डाइट और हाइड्रेशन

सुबह पर्याप्त पानी पिएं और पौष्टिक नाश्ता करें। फल, हरी सब्जियां और नट्स स्किन को अंदर से पोषण देते हैं।

  • किन गलतियों से बचें?
  • सुबह चेहरे को स्क्रब न करें।
  • सनस्क्रीन कभी न छोड़ें।
  • ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।
  • ढेर सारे प्रोडक्ट्स लगाने से बचें।