ब्यूटी टिप्स

Natural Blush: घर पर ही बना सकते है नेचुरल ब्लश, जानिए बनाने की विधि

Natural Blush: आजकल लोग अपने गालों को गुलाबी दिखाने के लिए हार्मफुल केमिकल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे स्किन पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसलिए केमिकल-फ्री ब्लश बनाने की विधि बताए है।

2 min read
Nov 04, 2024
Natural Blush how to make chemical free blush at home remedies

Natural Blush: सुंदर दिखने की चाहत सबको होती है, और इसके लिए लोग स्किन पर कई तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे स्किन सेंसिटिव होने के कारण स्किन में दाग-धब्बे होने का कारण बनते हैं। कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से एलर्जी हो जाती है। अगर रोजाना सुंदर दिखने के लिए आप भी डेली मेकअप करती हैं, तो धीरे-धीरे यह स्किन को खराब करने लगता है। आजकल के नए फेस ब्लश ट्रेंड्स काफी चल रहे हैं, और अगर आपको नो मेकअप गुलाबी गाल चाहिए, तो इसके लिए हमारे बताए गए होम रेमेडीज टिप्स को फॉलो कर सकती हैं, जो नेचुरल, बेहद सस्ता पिग्मेंटेड ब्लश लुक देगा।

ये भी पढ़ें

Neem Benefits for Skin: चेहरे की अलग-अलग समस्याओं के लिए रामबाण है नीम का पत्ता, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

जाने कैसे बनाएं घर पर ही नेचुरल ब्लश (Know how to make natural blush at home)

चुकंदर ब्लश (Beetroot Blush)

चुकंदर जितना खाने में फायदेमंद है, उतना ही चेहरे के लिए भी वरदान से कम नहीं है। चुकंदर चेहर की रंगत को निखारता है। पुराने समय से चुकंदर का उपयोग मेकअप के लिए होता आ रहा है। जी हां, आपने सही सुना। इसे मेकअप के सामान के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। उस जमाने से गालों को गुलाबी रखने के लिए लोग चुकंदर का इस्तेमाल करते थे। चुकंदर का ब्लश बनाने के लिए आपको चुकंदर को अच्छे से उबाल लेना है और उसका गाढ़ा पल्प निकाल लेना है। फिर उस पल्प में कुछ बूँद ग्लिसरीन की मिलाएं। इस तरह आपका नेचुरल ब्लश तैयार हो जाएगा। इसे छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकते हैं और जब चाहें तब इस्तेमाल करें।

गुलाब ब्लश (Rose blush)

गुलाब का ब्लश बनाना चाहते हैं तो घर पर ही आसान तरीके से बना सकते हैं। इसके लिए गुलाब की ताजे पंखुड़ियों को तोड़ लें, फिर उन्हें मिक्सी में पीस लें और एक अच्छा थिक पेस्ट बना लें। इसमें जरूरत के अनुसार अरारोट पाउडर मिलाएं और अच्छे से गुलाब के पेस्ट के साथ मिक्स करें। इसे कांच के छोटे कंटेनर में भरें। ताजे गुलाब से बना ब्लश गीला होगा, लेकिन आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों से भी ब्लश बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए सूखे पत्तों को अच्छे से पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें, फिर ग्लिसरीन और अरारोट डालकर अच्छे से मिला लें। और एक साफ कंटेनर में डालकर इसे ब्रश की मदद से इस्तेमाल करें।

गाजर का ब्लश (Carrot blush)

अगर आपको हल्का पीच कलर का ब्लश चाहिए तो आप ऑरेंज रंग की गाजर ले सकते हैं। इसका ब्लश बनाने के लिए गाजर को कद्दूकस करके धूप में सूखा लें। फिर अरारोट डालकर मिक्सी में पीस लें। आपका गाजर ब्लश तैयार है।

गुड़हल ब्लश (Hibiscus Blush)

इसका ब्लश भी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए गुड़हल के फूल को अरारोट के साथ पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें और कुछ एसेंशियल ऑयल डालकर मिश्रण को खुशबूदार बना सकते हैं। बनाए हुए ब्लश को फ्रिज में स्टोर करें, जिससे आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Homemade Hair Mask: अलसी के बीज से घर पर बनाएं हेयर मास्क, रूखे सूखे बालों के लिए है फायदेमंद

Also Read
View All

अगली खबर