Skincare Tips: हाइपरपिगमेंटेशन से काफी लोग परेशान हैं, इसलिए आज हम ऐसे नुस्खे बताएंगे जो आपके चेहरे पर काफी अच्छा असर कर सकते हैं, जिससे आपकी त्वचा में निखार आएगा।
Skincare Tips: हाइपरपिगमेंटेशन, यानी की काले दाग-धब्बे, असमान रंगत ये सारी चीजें आम समस्याएं बन चुकी हैं। इस प्रॉब्लम से चावल से अच्छा नेचुरल उपाय कुछ नहीं हो सकता। कोरियाई स्किन केयर में चावल को काफी असरदार नुस्खा बताया गया है, तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दूध।चावल के आटे और दूध को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, खासकर उन क्षेत्रों पर जहां हाइपरपिगमेंटेशन है। 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को हल्का करने में मदद करता है।
2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नींबू का रस। इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं।
2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच शहद।दोनों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे नरम बनाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।