ब्यूटी टिप्स

Winter Makeup Tips: सर्दियों में मेकअप नहीं होगा खराब, जब रखेंगी इन चीजों का खास ख्याल

Winter Makeup Tips: इन टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपना मेकअप लंबे समय तक परफेक्ट रख सकती हैं।

2 min read
Dec 16, 2024
Winter Makeup Tips

Winter Makeup Tips: सर्दियों का मौसम बहुत खास होता है खासकर जब शादी या कई अन्य तरह के पार्टी का सीजन हो। इस समय त्वचा सूखी, बेजान और डलनेस हो जाती हैं, जिससे मेकअप करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में महिलाएं अपनी त्वचा को फ्रेश और नमी देने के लिए खास ध्यान देती हैं, ताकि मेकअप लंबे समय तक सही और खूबसूरत दिखें। आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स (Winter Makeup Tips) के बारे में जो सर्दियों में आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेंगे।

Winter Makeup Tips: मसाज से त्वचा को तैयार करें

सर्दियों में मेकअप करने से पहले चेहरे की मसाज (Massage) करना एक बेहतरीन तरीका है, जिससे त्वचा में नमी और ताजगी बनी रहती है। मसाज से रक्त संचार बेहतर होता है और चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है। आप हल्के हाथों से लगभग 2 मिनट तक मसाज करें। इससे त्वचा तैयार हो जाती है और मेकअप स्मूद और लम्बे समय तक टिकता है।

लिक्विड इल्युमिनेटर का इस्तेमाल करें

    सर्दियों में चेहरे को ग्लोइंग और निखारने के लिए लिक्विड इल्युमिनेटर (Liquid illuminator) का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट और उसे नैचुरल चमक देता है। आप इसे अपने फाउंडेशन में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे चेहरा और भी ग्लो करेगा। लिक्विड इल्युमिनेटर सूखी त्वचा को मुलायम बनाए रखता है और मेकअप को खूबसूरती से सेट करता है।

    लिपस्टिक से पहले होंठों का ध्यान रखें

      सर्दियों में मैट लिपस्टिक लगाने से होंठ सूख सकते हैं, क्योंकि ठंडी हवा और सूखी त्वचा लिप्स को और अधिक ड्राई बना देती है। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। जो होंठों को हाइड्रेट और उन्हें मुलायम बनाए रखता है। इससे लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर क्रैक नहीं होंगे और वे लंबे समय तक नमी से भरे रहेंगे और आपकी खूबसूरती भी बरकार बनी रह सकती हैं।

      ग्लॉसी मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करें

        सर्दियों में ग्लॉसी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि ये त्वचा को नमी और फ्रेशनेश बनाएं रखता है। जबकि मैट प्रोडक्ट्स त्वचा को और अधिक सूखा बना सकते हैं। ग्लॉसी मेकअप प्रोडक्ट्स से आपकी त्वचा में नैचुरल चमक आएगी और यह अधिक हाइड्रेटेड दिखेगी।

        प्राइमर का सही इस्तेमाल करें

          सर्दियों में मेकअप को सेट रखने के लिए सही प्राइमर (Primer) का चुनाव बेहद जरूरी है। एक हाइड्रेटिंग प्राइमर त्वचा को नमी प्रदान करता है और मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखता है। यह त्वचा को स्मूद और मैट बनाता है, जिससे मेकअप अच्छा और लम्बे समय तक टिका रह सकता हैं।

          सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें

            सर्दियों में मेकअप को ठीक से सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे (Setting spray) का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता हैं। यह मेकअप को जगह पर रखता है और त्वचा को हाइड्रेट भी करता है, जिससे आपका मेकअप बिखरने के बजाय पूरे दिन सेट और आपके फेस के चमक को बरकरार बनाएं रखने में मददगार साबित होता हैं।

            Also Read
            View All

            अगली खबर