Winter Skincare For Men: सर्दियों में जितना स्किन का ख्याल महिलाओं को रखना चाहिए ।उतना ही पुरुषों को भी। इससे उनकी स्किन फेयर और जवां दिखेगा।
Winter Skincare For Men: हम सभी जानते हैं कि सर्दियों में स्किन कितनी रूखी, बेजान हो जाती है, इसलिए स्किन की खास देखभाल करना बेहद जरूरी है। महिलाएं अक्सर स्किन का ख्याल बेहतर तरीके से रखना जानती हैं, लेकिन पुरुषों को भी यह जानना ज़रूरी है कि सर्दियों में त्वचा का ख्याल रखना कितना अहम है, चाहे वो पुरुष हो या महिलाएं। त्वचा की देखभाल न करने से स्किन में झुर्रियां पड़ने लगती हैं और अन्य कई समस्याएं भी हो सकती हैं। खासकर पुरुष अपनी त्वचा का ख्याल रखने के मामले में लापरवाह होते हैं, इसलिए पुरुषों की भागदौड़ वाली जिंदगी में स्किन का ख्याल रखने के टिप्स दिए गए हैं, जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग और हैंडसम हो सकती है।
विंटर सीजन में स्किन में नमी की कमी हो जाती है, जिससे स्किन रूखी, सूखी और डल नजर आने लगती है। इसलिए अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है। ज़्यादातर पुरुष अपनी स्किन को समय-समय पर मॉइस्चराइज रखना जरूरी नहीं समझते, जिससे उनकी त्वचा बेजान नजर आती है। सर्दियों के मौसम में विटामिन C और विटामिन E से भरपूर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद ज़रूरी है, जिससे चेहरे की नमी बनी रहे। स्किनकेयर का पहला स्टेप ही चेहरे को मॉइस्चराइज रखना है, इसलिए इसे इग्नोर न करें।
विंटर सर्दियों में सिर्फ स्किन ही नहीं, बल्कि लिप्स भी बेजान होने लगते हैं। इसकी वजह सर्दी में पानी कम पीना हो सकता है। इसलिए सर्दियों में पानी जरूर पिएं, ताकि आपके लिप्स हाइड्रेट रहें। आप होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं, जिससे होंठों की नमी बनी रहेगी। या फिर देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होंठ मॉइस्चराइज होने के साथ-साथ गुलाबी भी रहेंगे।
चेहरे के स्किनकेयर के साथ-साथ अपने हाथों को भी हाइड्रेट रखें, जिससे हाथों का रूखापन दूर होगा। महिलाएं बॉडी का ख्याल तो रखती हैं, लेकिन पुरुष नहीं रखते, जिसकी वजह से उनके हाथ ज्यादा रूखे लगते हैं। आप अपने हाथों को नारियल के तेल से मॉइस्चराइज रख सकते हैं, किसी भी बॉडी लोशन या फिर एवोकाडो, नीम जैसी अन्य क्रीम से भी रख सकते हैं।
कोई भी मौसम हो, लेकिन त्वचा को धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए। इसके इस्तेमाल से आप सूरज की किरणों से तो बचेंगे ही, साथ ही आपकी स्किन भी फेयर होगी और उम्र बढ़ने के लक्षण भी कम होंगे। आप अपनी स्किन के हिसाब से सनस्क्रीन चुन सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि SPF का रेट ज्यादा हो।
ज्यादातर पुरुष शेविंग के दौरान शेविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते, जिसकी वजह से स्किन पर जलन और दरारें हो जाती हैं। अगर आप ड्राई स्किन से बचना चाहते हैं, तो शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना न भूलें। दाढ़ी में शेविंग क्रीम या लोशन लगाने के बाद ही शेव करें। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है। आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं शेविंग करते समय।