मूक-बधिर विवाहिता से घर में घुसकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पीसांगन (मांगलियावास)। पीसांगन थाना क्षेत्र के एक गांव में मूक-बधिर विवाहिता से घर में घुसकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पीड़िता के पति ने पीसांगन थाने में दी रिपोर्ट मे बताया कि वह रोजाना की भांति रविवार सुबह कृषि कार्य करने के लिए अपने खेत पर चला गया। दोपहर करीब 12 बजे घर लौटा तो उसकी पत्नी रो रही थी। पूछने पर उसने इशारों में आपबीती बताई। उसने बताया कि मोटरसाइकल सवार एक युवक घर में घुस आया और जबरन कमरे में ले जाकर बलात्कार किया। इस दौरान बाहर खेल रहे बच्चों को पैसे देकर गुटखा लाने के लिए दुकान पर भेज दिया।
पीड़िता ने अपने भाई को मामले से अवगत कराया। इसके बाद विवाहिता के भाई व पति ने पीसांगन थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित भाई अपनी बहन को लेकर रात्रि करीब 11 बजे पुन: पीसांगन थाने पहुंचा। इसके बाद भी सुनवाई नहीं की गईं। उच्च अधिकारियों को शिकायत देने पर रविवार रात्रि 12 बजे बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बलात्कार की वारदात के करीब 14 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार को पीडि़ता को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ले जाकर उसका मेडिकल करवाया गया।