13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : 12 दिन पहले ही हुई थी शादी, नवविवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला

पारसोला थाना क्षेत्र के सेवानगर में एक नवविवाहिता ने शादी के महज 12 दिन बाद पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी।

less than 1 minute read
Google source verification

नवविवाहिता ने दी जान: फोटो पत्रिका

उदयपुर। पारसोला थाना क्षेत्र के सेवानगर में एक नवविवाहिता ने शादी के महज 12 दिन बाद पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार सेवानगर निवासी भीमा मीणा की पुत्री लता मीणा (20) की गत 6 मई को चायानी निवासी सुनील पुत्र कमला मीणा के साथ शादी हुई थी। शादी के दस दिन बाद 16 मई को आणा आया था और 17 मई को सुनील पुनः आणा लेने आया।

रिपोर्ट में बताया कि पास के मोखमपुरा गांव में रिश्तेदार के यहां शादी में जाना था। शादी से वापस लता घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद रविवार सुबह दातला माताजी मंदिर के दर्शन करने आए व्यक्ति ने उसका शव पेड़ पर लटका देखा तो पारसोला थाना प्रभारी को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी भेमजी गरासिया मय जाप्ता दातला मगरा पहुंचे। आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त कर शव को नीचे उतारकर पारसोला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया।

यह भी पढ़ें : इंजीनियर हत्याकांड: मृतक की पत्नी भी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या में किया था प्रेमी का सहयोग

सूचना पर धरियावद नायब तहसीलदार नवीन जैन, आरआई भावना मीणा, पटवारी कैलाश परमार, धरियावद पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी मौके पर पहुंचे। जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द किया गया। पिता की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज किया।

जांच धरियावद उपखण्ड अधिकारी की ओर से की जाएगी। नवविवाहिता के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका ने सभी आभूषण पहने हुए थे। परिजनों के बताया कि दोनों का करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते गत 6 मई को ही दोनों की रजामंदी से शादी करवाई थी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग