13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियर हत्याकांड: मृतक की पत्नी भी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या में किया था प्रेमी का सहयोग

चित्तौडगढ़ जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने आरयूडीआइपी के इंजीनियर की हत्या करने में प्रेमी का सहयोग करने के आरोपी में मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
wife arrested

चित्तौड़गढ़। जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने आरयूडीआइपी के इंजीनियर की हत्या करने में प्रेमी का सहयोग करने के आरोपी में मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों के चलते 14 मई की रात को इंजीनियर की हत्या की गई थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के आसींद थानान्तर्गत दांतड़ा बांध निवासी मोतीलाल पुत्र लादूलाल बलाई के पिता ने निबाहेड़ा कोतवाली थाने में पुत्र मोतीलाल की गुमशुदगी रिपोर्ट दी थी।

अगले ही दिन मोतीलाल का शव एक कुएं में मिला था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले की तह तक पहुंचने के बाद हत्या का मामला दर्ज करते हुए इस मामले में मृतक की पत्नी सोनिया बलाई के प्रेमी करौली जिले के श्रीमहावीरजी थानान्तर्गत दानलपुर निवासी वीरसिंह पुत्र करनसिंह मीणा को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी से इंजीनियर पति की हत्या करा दी, खुद ही रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थाने

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनिया व आरोपी वीर सिंह के बीच अवैध संबंध है। इसी के चलते योजना के अनुसार सोनिया अपने पति मोतीलाल को 14 मई की रात घूमने के बहाने निम्बाहेड़ा के न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सुनसान जगह ले गई थी।

जहां आरोपी वीरसिंह ने लोहे के मूसल से सिर पर वार कर मोतीलाल की हत्या कर दी। बाद में साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी ने सोनिया की मदद से शव को कुएं में डाल दिया। पुलिस ने पति की हत्या में प्रेमी का सहयोग करने के आरोप में शनिवार को सोनिया बलाई को भी गिरफ्तार कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग