भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर इकाई ने मंगलवार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यावर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर इकाई ने मंगलवार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी नामांतरण खोलने के लिए रिश्वत मांग रहा था। एसीबी की टीम आरोपी को लेकर अजमेर रवाना हो गई।
एसीबी अजमेर इकाई को शिकायत मिली कि पटवारी आनंद मेघवाल ने पीड़ित की जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत पर एसीबी की टीम ने 13 नवंबर को सत्यापन करवाया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अजमेर रेंज महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की।
परिवादी ने विश्राम गृह पहुंचकर सात हजार रुपए निकाले। पटवारी ने 7 हजार रुपए की रिश्वत की राशि को टेबल पर रखने का इशारा किया। परिवादी ने टेबल पर सात हजार की राशि रख दी। परिवादी का इशारा मिलते ही एसीबी की टीम पहुंच गई। रिश्वत की राशि सहित पटवारी को पकड़ लिया।
परिवादी ने एसीबी को बताया कि करीब दो साल से नामांतरण का मामला अटका हुआ था। उन्होंने कई बार नामांतरण उनके नाम करने के लिए पटवारी से आग्रह किया। इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्हें बार-बार चक्कर कटवाते रहे। आखिरकार आठ हजार रुपए की मांग की। सौदा सात हजार रुपए में तय हुआ।