ब्यावर

राजस्थान: डेढ़ लाख किसानों को काटने पड़ रहे 4 जिलों के चक्कर, जानिए आखिर क्या है ऐसी मजबूरी

ब्यावर जिले के करीब डेढ़ लाख किसान सदस्यों को चार जिलों के चक्कर काटने पड रहे हैं।

2 min read
Oct 02, 2025
(Patrika File Photo)

ब्यावर (अजमेर)। केन्द्रीय सहकारी बैंक से संबंधित कार्यों के लिए जिले के करीब डेढ़ लाख किसान सदस्यों को चार जिलों के चक्कर काटने पड रहे हैं। इनमें भीम उपखंड से टूटकर ब्यावर जिले में शामिल हुई बार उपतहसील क्षेत्र के लोगों को तो करीब 200 किलोमीटर दूर उदयपुर जाना पड रहा है। राजसमंद जिला मुख्यालय पर भी केन्द्रीय सहकारी बैंक नहीं है। ब्यावर में सहकारी संस्थाएं वर्ष 1957 से काम कर रही हैं। इसके बावजूद अब तक सीसीबी का गठन नहीं हो सका है।

ब्यावर के नया जिला बनने के बाद चार जिलों के क्षेत्र शामिल होने के बावजूद अब तक ब्यावर में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (सीसीबी) शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में जिलेवासियों को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के काम से उदयपुर, पाली, अजमेर एवं भीलवाडा जाना पड रहा है। ब्यावर जिला बनने के बाद पाली जिले के रायपुर व जैतारण, भीलवाडा जिले के बदनोर एवं राजसमंद जिले के भीम उपखंड की सात ग्राम पंचायतों को ब्यावर जिले में शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: 300 KM दूर से बिना हेलमेट पाली पहुंच गया युवक, बाइक की तलाशी लेने पर NCB टीम के उड़े होश

सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शुरू नहीं होने से जैतारण व रायपुर वालों को पाली, ब्यावर, मसूदा व बिजयनगर वालों को अजमेर, भीम की सात ग्राम पंचायतों को उदयपुर एवं बदनोर वालों को भीलवाडा जाना पड रहा है। जबकि जिले की दृष्टि से इन सारे क्षेत्रों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों का रिकॉर्ड ब्यावर सहकारी कार्यालय में आ चुका है। यहां से विधिवत काम शुरू हो गया है। सहकारी कार्यालय को अब तक संसाधन नहीं मिल सके हैं। वाहन नहीं मिलने से इनके प्रभावी देखरेख में भी परेशानी आ रही है।

जिले की सहकारिता की संरचना

Photo: Patrika

जिले में ब्यावर, रायपुर, जैतारण, बिजयनगर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति संचालित है। बदनोर में नई क्रय-विक्रय सहकारी समिति गठित हो चुकी है। केन्द्रीय सहकारी बैंक ब्रांच ब्यावर, मसूदा, बिजयनगर, जैतारण, रायपुर, आनन्दपुर कालू, बाबरा, पिपलियाकलां, भीम एवं बदनोर क्षेत्र की आसींद व शंभूपुरा में है। जिले में 132 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित हैं, जबकि हाल में प्रस्तावित और हैं। इनका गठन अंतिम चरण में है। इनकी संख्या 175 हो जाएगी, जबकि जिले में इन सहकारी समिति से जुड़े सदस्यों की संख्या करीब डेढ़ लाख है।

सहकारिता विभाग की संस्थाएं

  • भण्डार बीएनके उपभोक्ता भंडार : 01
  • क्रय-विक्रय सहकारी समिति : 04
  • केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा : 10
  • ग्राम सेवा सहकारी समितियां : 175
  • जिले में कुल सदस्य : 1.50 लाख

इनका कहना है…

जिले में सहकारी विभाग की केन्द्रीय सहकारी बैंक की अलग-अलग ब्रांच हैं। जो अजमेर, पाली, उदयपुर व भीलवाडा से जुडी हैं। नया जिला होने से जुड़े सदस्यों को सीसीबी से संबंधित काम के लिए इन जिलों में जाना पडता है।

  • हीरालाल, उप रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, ब्यावर

ये भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर की 45 साल बाद बढ़ी सीमा, 28 गांव अब बने वार्ड: नए क्षेत्र का 15 वार्ड में बंटवारा

Published on:
02 Oct 2025 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर