ब्यावर

राजस्थान में डंपर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने अवैध खनन को लेकर जताया विरोध

राजस्थान के ब्यावर जिले में शनिवार दोपहर में एक डंपर ने महिला को कुचल दिया। डंपर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Apr 20, 2024

राजस्थान के ब्यावर जिले के खरवा ग्राम से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां जिले के मसूदा रोड आबादी के बीच शनिवार दोपहर में एक डंपर ने महिला को कुचल दिया। डंपर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्सा होकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर जबरदस्त विरोध दर्ज किया।

मामले की सूचना पर ब्यावर सदर थाना प्रभारी गंगाराम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख ब्यावर पुलिस उपाध्यक्ष राजेश कसाना भी घटनास्थल पहुंचे। साथ ही मसूदा उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश की। पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया तो ग्रामीण गुस्सा हो गए। ग्रामीणो ने मृतका के परिजनों के आने का हवाला देते हुए विरोध किया।

ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध खनन में चल रहे बिना नंबरी डंपरों की कार्रवाई को लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे की समझाइश व मृतका के परिजन आने के बाद ग्रामीण माने। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी लेकर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ब्यावर चिकित्सालय पहुंचाया।

Updated on:
20 Apr 2024 04:33 pm
Published on:
20 Apr 2024 04:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर