राजस्थान के ब्यावर जिले में शनिवार दोपहर में एक डंपर ने महिला को कुचल दिया। डंपर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
राजस्थान के ब्यावर जिले के खरवा ग्राम से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां जिले के मसूदा रोड आबादी के बीच शनिवार दोपहर में एक डंपर ने महिला को कुचल दिया। डंपर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्सा होकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर जबरदस्त विरोध दर्ज किया।
मामले की सूचना पर ब्यावर सदर थाना प्रभारी गंगाराम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख ब्यावर पुलिस उपाध्यक्ष राजेश कसाना भी घटनास्थल पहुंचे। साथ ही मसूदा उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश की। पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया तो ग्रामीण गुस्सा हो गए। ग्रामीणो ने मृतका के परिजनों के आने का हवाला देते हुए विरोध किया।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध खनन में चल रहे बिना नंबरी डंपरों की कार्रवाई को लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे की समझाइश व मृतका के परिजन आने के बाद ग्रामीण माने। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी लेकर गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ब्यावर चिकित्सालय पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मतदान घटने से भाजपा-कांग्रेस किसका फायदा…