
राजस्थान में पहले चरण के मतदान के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इस दौरान आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ी अरिस्ठ सिंघवीं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर नगर निगम वार्ड नं 42 के प्रत्याशी विवेक तिवारी और आईपीएल (IPL) क्रिकेट खिलाड़ी अरिस्ठ सिंघवीं ने भाजपा की सदस्यता ली।
भाजपा नेता अरूण चतुर्वेदी ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन और अंत्योदय की नीतियों से आज समाज का हर वर्ग खुश है। आज भाजपा में आने के लिए लोग उत्साहित हैं। पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराने का दौरा 2013 में हमने शुरू किया था। सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि पहले किसी को छेड़ेंगे नहीं, कोई हमें छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं की धारणा पर काम कर रहे हैं।
राजस्थान में पहले चरण के चुनाव के लिए 12 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है। सुबह 7 बजते ही श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बार राजस्थान के 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Published on:
19 Apr 2024 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
