ब्यावर

Beawar Murder: युवती के मोबाइल पर मैसेज भेजता था युवक, परिजन ने कर दी हत्या

पूछताछ में आरोपी अशोक सिंह ने बताया कि विकास सिंह उसके परिवार की एक लड़की को बार-बार फोन व मैसेज करता था। मना करने के बावजूद वह नहीं रुका।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी- फोटो पत्रिका

राजस्थान के ब्यावर के समीपवर्ती ग्राम चरखीजाल (रेलड़ा) के जंगल में पांच दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार तथा दो नाबालिग को निरुद्ध किया है। युवक की हत्या के पीछे मुख्य कारण मोबाइल पर प्रेम प्रसंग के मैसेज भेजना रहा।

युवती के परिवारजन ने युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सेंदड़ा थानाधिकारी रामकिशन सैनी ने बताया कि गत 13 जून को चरखीजाल (रेलड़ा) के जंगल में रातड़िया ग्राम पंचायत के गांव पोखरियों का बाड़िया निवासी विकास सिंह का लहूलुहान अवस्था में शव बरामद हुआ।

परिजनों को था हत्या का शक

मृतक के रिश्तेदार लक्ष्मण सिंह ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में विकास की हत्या का अंदेशा जताया। इस पर पुलिस ने जिला साइबर सेल की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए रातड़िया ग्राम पंचायत के गांव हैंगुरेल गजबगढ़ निवासी अशोक सिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो नाबालिक को निरुद्व किया है।

यह वीडियो भी देखें

आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इसमें आरोपी ने बताया कि मृतक परिवार की युवती को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। समझाइश करने पर भी वह नहीं माना तो गत 11 जून को चरखीजाल के जंगल के रास्ते में उसे रोककर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस टीम में सेंदड़ा थानाधिकारी, एएसआई सुखदेव, कांस्टेबल अशोक कुमार, साइबर सेल ब्यावर के हैड कांस्टेबल नंदकिशोर सिंह, कांस्टेबल सुशील टोगस शामिल रहे।

Also Read
View All

अगली खबर