15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: पुलिस थाने में एसीबी टीम से धक्का-मुक्की, रिकॉर्डर ले भागा कांस्टेबल, SHO सहित तीन पर गिरी गाज

जवाजा थाने में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दौरान बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। एसीबी अजमेर ने एसएचओ समेत पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
Beawar Police Station

पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका

ब्यावर (अजमेर)। जवाजा थाना एसएचओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर ने उनके ही थाने में लूट और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद थानाधिकारी राजेन्द्र टाडा, कांस्टेबल अनिल कुमार और चालक रामनाथ को लाइन में लगा दिया गया है।

पुलिस पर रुपए मांगने का आरोप

जानकारी के अनुसार जवाजा थाना पुलिस में केसर सिंह के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है, जिसकी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि केसर सिंह ने पुलिस पर रुपए मांगने का आरोप लगाया था। इसको लेकर उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस निरीक्षक कंचन भाटी जवाजा थाने पहुंचीं। प्रकरण में केसर सिंह भी थाने पहुंचा। उसने कांस्टेबल अनिल कुमार से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।

रिकॉर्डर लेकर थाने से फरार

इस दौरान कांस्टेबल को पता लगा कि सत्यापन के लिए उसकी बातचीत रिकॉर्ड की जा रही है। इस पर उसने केसर सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके पास से रिकॉर्डर छीन लिया। इसकी जानकारी मिलते ही थाने के बाहर मोर्चा संभाले निरीक्षक कंचन भाटी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और केसर सिंह को मारपीट से बचाया। इसी दौरान कांस्टेबल अनिल ने निरीक्षक से भी धक्का-मुक्की की और रिकॉर्डर लेकर थाने से फरार हो गया।

इस मामले में एसीबी निरीक्षक भाटी ने जवाजा थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जवाजा थानाधिकारी राजेन्द्र टाडा, कांस्टेबल अनिल कुमार और चालक रामनाथ को लाइन भेजने के आदेश जारी किए। रिकॉर्डर लेकर फरार हुआ कांस्टेबल अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।

इनका कहना है

मैं दो दिन से बाहर गया हुआ था। आज सुबह ही वापस आया हूं। केसर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज है और जुर्म प्रमाणित है। इस तरह के किसी अन्य मामले की मुझे जानकारी नहीं है।
- राजेन्द्र टाडा, थानाधिकारी, जवाजा (जिन्हें लाइन हाजिर किया गया)

जवाजा एसएचओ राजेन्द्र टाडा, कांस्टेबल अनिल और चालक रामनाथ को लाइन में लगाया गया है। एसीबी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
- भूपेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ब्यावर