10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आंची की हत्या या हादसे में गई जान… पुलिस भी उलझी, घर से राजीखुशी निकली थी परीक्षा देने

सीकर में रेलवे की परीक्षा देने गई थी झुंझुनूं की युवती, निजी अस्पताल की एंबुलेंस लेकर पहुंची घर, थोड़ी देर बाद हो गई मौत

less than 1 minute read
Google source verification
anchi kumawat

झुंझुनूं। सीकर में रेलवे की परीक्षा देने गई सेफरागुवार की युवती की मंगलवार रात संदिग्ध मौत हो गई। युवती को देर रात उदयपुरवाटी के एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस लेकर घर पहुंची थी। उन्होंने दुर्घटना बता युवती को परिजन को सौंप दिया। कुछ देर बाद ही युवती की मौत हो गई। पुलिस इस मामले को लेकर उलझी है कि यह एक हादसा था हत्या। उधर, अस्पताल में ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तरी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। जिसके चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

बस से गई थी सीकर

मृतक युवती आंची कुमावत उर्फ आरती सेफरागुवार की रहने वाली थी। मृतका के भाई जमन ने बताया कि आंची सोमवार सुबह रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बस से सीकर गई थी। मंगलवार को सुबह उसकी परीक्षा थी। घर पर वह देर शाम तक आने की कहकर गई थी।

एंबुलेंस में तीन लोग लेकर आए

मंगलवार रात लगभग 8 बजे उदयपुरवाटी के एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस में तीन लोग आंची को लेकर आए। उन्होंने बताया कि आंची का एक्सीडेंट हो गया है। इसे दवाई दी गई है थोड़ी बहुत देर में ठीक हो जाएगी। वे एंबुलेंस का किराया भी 2500 रुपए ले गए। इस दौरान परिजन ने उनसे पूछा कि हादसा कहां और कैसे हुआ तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। लगभग आधे घंटे बाद अचानक आंची की मौत हो गई।

हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

पुलिस ने मृतका का शव राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उधर युवती की मौत पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए। इसके चलते पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।