Bemetara News: बेमेतरा के ग्राम उमराव नगर में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर वापस लौट रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
Bemetara News: बेमेतरा के ग्राम उमराव नगर में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर वापस लौट रहे चालक की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। यह पूरा मामला थानखम्हरिया थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव उमरावनगर के तालाब के किनारे ट्रैक्टर चलाते हुए आ रहा युवक दोमेन्द्र यादव पिता तुलाराम यादव उम 25 साल ट्रैक्टर के स्लिपहोकर पलटने पर वाहन के नीचे दब गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक को बाहर निकालकर गंभीर हालत में थानखम्हरिया अस्पताल पहुंचाया, जहा पर डॉक्टरों ने उसके मौत होने की पुष्टि कर दी।
पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव का डॉक्टर से पीएम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता शंकर यदु की सूचना पर वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण स्वयं दबने से मौत होने पर धारा 304 के तहत मामला कायम किया है।